breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर चढ़कर बंद

सेंसेक्स 383 अंक निफ्टी 114 अंक बैंकनिफ्टी 275 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l

stock market close high sensex 383 nifty 114 point close up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए l

सेंसेक्स 383 अंक निफ्टी 114 अंक बैंकनिफ्टी 275 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l

आज के कारोबार में फार्मा शेयरों की जोरदार पिटाई हुई l 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 382.95 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज सुबह शेयर बाजार 

देश के शेयर बाजारों में आज फिर तेजी का रुख है l कल की उठापठक के बाद आज फिर बाजार में जोरदार तेजी कायम है l

सेंसेक्स 300 अंक निफ्टी 85 अंक बैंकनिफ्टी 202 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l 

आज सुबह 9.20am पर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेक्स 281.62 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 52,131.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96.35 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 15,672.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। stock market close high sensex 383 nifty 114 point close up

सेसेक्स 177.10 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 52026.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

stock market trading high sensex 300 nifty 85 point up

वहीं निफ्टी 32.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 15608.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कल कोरोना से  2 लाख 11 हजार मरीज रिकवर हुए जबकि सामने एक लाख 34 हजार नए केस आए ।

एक्टिव केस की संख्या  भी घटकर 17 लाख के पास पहुंची।

RELIANCE INDUSTRIES ने FY21 में वक्त से पहले  780 करोड़ डॉलर का विदेशी लोन चुकाया।

JIO और QUALCOMM ने भारत में कामयाबी से  5G TECHNOLOGY की टेस्ट की। 

RIL ने HEALTH CARE SECTOR में  कदम बढ़ाए है। कंपनी की ANUAL REPORT से खुलासा हुआ ।  

stock market close high sensex 383 nifty 114 point close up

RECORD HIGH पर खड़े SGX NIFTY से बाजार में नया हाई बनने के संकेत मिल रहे है।  एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। 

DOW FUTURES में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार कल हल्की तेजी के साथ बंद हुए थे।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button