वार्षिक राशिफल 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल

Aries-Taurus-Gemini राशि का वार्षिक भविष्यफल, जानियें आपकी राशि के ग्रहों की साल भर की स्थिति

वार्षिक राशिफल 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

Horoscope : जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल:

कहते है जहाँ चाह होती है वहां राह होती है, पर आपकी राह क्या हो सकती है  वह पहले ही लिखा जा चुका है l

हमारे सोचने से कुछ भी  होता।  आपके सितारों की चाल और आपकी कुण्डली में मौजूद ग्रहों की स्थिति के अनुसार आपको सुख दु:ख और कामयाबी मिलती है।

तो आइए देखें कि सितारों की चाल का आपकी जिंदगी आपके पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति व आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

शुक्र ग्रह है भोग-विलास व सम्पन्नता का कारण ऐसे करो प्रसन्न

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):

इस साल आपके लिए सोमवार का दिन शुभ रहेगा (mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022)

जनवरी : यह साल आपके लिए खुशियां, सुख और संभावनाएं लेकर आया है। मनमुताबिक जरूरतें पूरी होंगी, सफलताएं कदम चूमेंगी और हर काम में मन लगा रहेगा। आय बढ़ने के साथ-साथ अपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और व्यक्तित्व में गजब का निखार आएगा।

फरवरी : प्रतिष्ठा और पहचान बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र का दायरा बढ़ेगा। मांगलिक आयोजनों में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाना संभव होगा। सिर्फ साल के फरवरी और मार्च महीने में धन-संपत्ति के लेन-देन के मामले में बचकर रहें।

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

मार्च : यह साल सफलता का स्वाद देने वाला तभी साबित हो सकता है यदि आप अपनी कार्यशैली में बदलाव ले आते हैं। मार्च से सितंबर माह तक का समय बहुत ही उपयुक्त है। यदि आप नौकरी में हैं तो इस दौरान आपकी तरक्की हो सकती है।

अप्रैल : नौकरी की तलाश में हैं तो मनमुताबिक अच्छा मौका मिल सकता है। कारोबार में आई अड़चनें दूर हो सकती है। ज्यादा खर्च से बचना होगा। रिश्तों की मजबूती बढ़ाने वाले साल 2013 में आपकी पूरी कोशिश रहेगी कि आप सभी के साथ मधुरता कायम रखें।

मई :अर्थिक दृष्टि से यह महिना बहुत उत्तम रहेगा। धन संचय होने के साथ-साथ नवीन राह खुलेंगी। आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में धन का व्यय हो सकता है।

‘मंगल’ ग्रह कर रहा है ‘अमंगल’..? तो आजमायें यह अचूक उपाय

जून : आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। लेकिन आपने जो हासिल किया है उससे आप थोड़े बेचैन और असंतुष्ट भी हो सकते हैं।

जुलाई : करियर-कारोबार, आर्थिक तरक्की और स्वास्थ्य के लिहाज से महत्वपूर्ण रहेगा। नौकरी मिल सकती है और आपके व्यक्तित्व पर लगा निकम्मेपन का दाग मिट सकता है।

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

अगस्त : आप जो भी चाहेंगे वह मिल सकता है। जरूरत सिर्फ अपनी योग्यता और ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल करने की है। दूसरे के बजाय अपने भरोसे रहकर किया गया प्रयास ही फलीभूत होगा।

सितंबर : जीवनसाथी के साथ रोमांटिक बने रहकर रिश्तों को एक नया आयाम देंगे। यह न केवल भावी जिंदगी के लिए यादगार रहेगा बल्कि आपमें सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होगा।

गणेशजी और बुधवार, करें यह काम और हो जाए मालामाल.!!!

अक्टूबर : किसी तरह की अनहोनी या वैचारिक मतभेद और कड़वाहट नहीं बढे़, इसके लिए सूझ-बूझ के साथ बीच का रास्ता निकालने की जरूरत पड़ेगी। क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखना होगा।

नवंबर :  सेहत संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। इससे आपके कार्य में कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी। सामान्य रोगों का इलाज डाक्टरी सलाह से ही करना सही होगा।अवसर को हाथ से जाने नहीं दें और निःस्वार्थ भाव से अपनी सक्रियता को योग्यता, परिश्रम एवं सकारात्मक सोच के साथ बनाए रखें।

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

दिसंबर : आपको पारिवारिक परेशानियों को झेलना पड़ सकता है, जो साधारण होंगी। इनसे आप धैर्यपूर्वक निपट लेंगे। समझदारी के साथ परिवार को संभालना होगा।

आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे : मार्च, मई और सितंबर

आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी : 3, 15, 19 और 27

आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : घर में तुलसी का पौधा लगायें और रोज उसमे जल चढ़ाएं l 

क्या सच में आँखों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन गयी है यह जरुरी उपयोगी चीज..?

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

इस साल आपके लिए गुरुवार का दिन शुभ रहेगा 

जनवरी : इस राशि के लोग लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित होते हैं। आपका यही समर्पण हर तरह की निराशा और नकारात्मकता के बावजूद आपके आत्मविश्वास को बनाए रखेगा।धर्म और अध्यात्म के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी, सार्वजनिक महत्व व लोक कल्याण के कार्यों में आप व्यस्त हो सकते हैं।

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

फरवरी : इस माह में कामकाज का दबाव कुछ ज्यादा ही हो सकता है। आर्थिक रूप से मेहनत के बाद भी मनचाहे परिणाम नही मिलने से कुछ निराशापूर्ण स्थितियां बन सकती हैं।

मार्च : इस महीने आपको शुरूआती दिनों में तकलीफ होगी पर 14 तारीख के बाद समय उत्तम है l स्वास्थ्य  में  थोड़ा सा उतार-चढ़ाव रहेगा l  परिवार वालों से भी थोड़ी सी अनबन रहेगी l थोड़ा सा  संयम बनाकर रखें l  यह वक्त भी निकल जाएगा l

हाँ सच है लहसुन खाने से होता है कोलेस्ट्रॉल कम 

अप्रैल : आप बड़े ही मनोवैज्ञानिक तरीके से काम करेगे। काम में चली आ रही उठा-पठक व उतार-चढाव का असर आपके पारिवारिक जीवन पर नही पडऩे देंगे।

मई : व्यापार व कारोबार की दृष्टि से समय इतना लाभप्रद नहीं हैं। कामकाज का दबाव व मेहनत ज्यादा रहेगी, उस अनुपात में प्रतिफल की कामना कमजोर रहेगी।

जून : इस माह से शुरू होने वाले दूसरें हाफ  में आपके व्यवहार में परिवर्तन दिखाई देगा क्योंकि कुछ ग्रह आपकी राशि में विपरीत चाल चलेगे। आप आंतरिक चेतना का सामना करेंगे।

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

जुलाई : जिस काम को लेकर आप काफी समय से कोशिश कर रहे थे, उसके पूरे होने में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। कई बार आप उम्मीद भी छोड़ देंगे। किसी रिश्तेदार या मित्र से संबंधित कोई अप्रिय या अशुभ समाचार आपको मिल सकता है।

अगस्त : इस समय कठिनाईयां, परेशानियां बेवजह की भागदौड़, कोर्ट-केस, मुकदमेबाजी व मानसिक तनाव की स्थितियां बन सकती हैं सावधान रहें। घर के किसी बड़े-बुजुर्ग का स्वास्थ्य डांवाडोल हो सकता है, जिसको लेकर अस्पताल भी जाना पड़ सकता है।

सितंबर :  यह महिना स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से हल्की-फुल्की समस्याएं दे सकता है। पाचन तंत्र के रोग, पैर, घुटने की तकलीफ, सिर दर्द आदि के कारण परेशानियां हो सकती है।

दालचीनी वाला दूध है बहुत गुणकारी, बचेगा लाखों का खर्चा नहीं होगी ये 7 बीमारी

अक्टूबर : कामकाज को बड़ी ही गंभीरता से करें, लापरवाही के परिणाम नुकसान दायक हो सकते हैं।आपको फालतू खर्चों का सामना करना पड़ सकता हैं। इस समय आपके सुख में कमी आ सकती है।

नवंबर : बॉस व अधिकारी की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है। मेहनत व परिश्रम का भी पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। भागीदार व पार्टनर पर भरोसा नहीं करें, यह भी हो सकता है कि आपके साथ कोई विश्वासघात हो सकता हैं।

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

दिसंबर : कहते है अंत भला तो सब भला l नवंबर के अंत में आते-आते जो कामों में रुकावट आ रही थी वह अब छटने लगेगी l आपके सफलता के द्वार खुल गएँ है जो आगे के लिए एक शुभ संकेत है l

आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे : फरवरी, अप्रैल और दिसंबर

आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी : 7, 14, 24, 30 

आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : गाय को शनिवार के दिन अवस्य गुड वाली रोटी खिलाएं l 

Diabetes हो या मासिक धर्म, अदरकवाले पानी के ये 5 फाडू फायदे

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

इस साल आपके लिए शनिवार का दिन शुभ रहेगा 

जनवरी :  सबको एकसाथ लेकर चलने की नीति को सही दिशा देने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन इसमें आपको सफलता मिलेगी। पिछले छह महीने आपके थोड़े से कठिन बीते है l पर अगले महीने से आपकी परेशानियों का अंत होने लगेगा l

फरवरी : महीने की शुरुआत से  ही  सफलता कदम चूमने लगेगी l आपकी मेहनत का आपको फल मिलेगा l संभल कर आगे बड़ने में ही समझदारी है l कुल मिलाकर इस महीनें से आपका शुभ समय शुरू हो जाएगा l 

मार्च : खुशनुमा माहौल बना रहेगा। परिवार के सदस्यों की जरूरतें पूर्ति करने से संबंधित आपसे कई अपेक्षाएं होंगी, जिन्हें आप प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने में सफल रहेंगे।

अप्रैल : पूरी तरह से सेहतमंद और चुस्त-दुरूस्त बने रहेंगे। फिर भी आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा। खाने-पीने में सावधानी रखनी होगी। साथ ही मानसिक संतुष्टि के लिए योग-ध्यान और पूजा-पाठ का सहारा सही होगा।

कच्ची नींद से है परेशान? गहरी और अच्छी नींद के लिए करें ये सरल काम

मई : अक्टूबर माह संपत्ति की खरीद के लिए अच्छा समय नहीं है। इस दौरान प्रॉपर्टी के लिहाज से ग्रहों की दशा आपने पक्ष में नहीं बन रही है। आपको अपना व्यक्तित्व संवारने और सहेजने के कुछ मौके मिलने वाले हैं।

जून : काम पर ध्यान केंद्रित कर बाधाओं को दूर कर न केवल सफलता प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अच्छे नतीजे भी पा सकते हैं। यानी इस साल आपकी कार्यशैली खास स्थान रखती है। करियर को पंख लग सकता है।

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

जुलाई :  प्रेम और रोमांस में नयापन लाने की कोशिश जारी रहेगी। रोमांस में कमी का असर आपकी जिंदगी के दूसरे हिस्से पर भी पड़ सकता है। रिश्तों की मजबूती के लिए आपसी समझ और संतुलित बात-व्यवहार की जरूरत है। छोटी-छोटी खुशियों के पलों को सहेजना और एक-दूसरे को सम्मान देने के मौके को हाथ से नहीं निकलने देना होगा।

अगस्त : कुछ नए संबंध बनेंगे तो कुछ बिगड़ सकते हैं। आपसी कलह को निपटाना और शांति का माहौल बनाने के सिलसिले में आपके कुछ निर्णय महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

सितंबर : दांपत्य जीवन में कसैलापन कुछ समय के लिए ही आपको असहज बना सकता है। आपकी खुशियों में इजाफा आर्थिक स्थिति में आई मजबूती की वजह से भी आ सकता है। धनागमन के योग बने हुए हैं l 

fever treatment : इन नुस्खों से घर बैठे ही बुखार चुटकियों में करे ठीक

अक्टूबर : संबंधों की मधुरता में थोड़ी वैचारिक कड़वाहट घुल सकती है। हालांकि वर्ष के अंत आते-आते आप संबंध-सुधार में सफल रहेंगे। शक-संदेह के कांटे निकालने होंगे।

नवंबर : आपकी मेहनत रंग लाएगी। नौकरी की तलाश में भटकते युवा के लिए फरवरी से आगे के तीन महीने  फायदेमंद साबित होगे।

दिसंबर : कुछ नए दरवाजे अवसर के रूप में खुलेंगे तो संभावनाओं की बिसात बिछ सकती है।आपकी व्यावसायिक और शैक्षणिक- दोनों तरह की गतिविधियों में तेजी आएगी तथा आपकी आकांक्षाओं को सकारात्मक आकार मिल जाएगा।

आपके लिए भाग्यशाली ये महीने होंगे : फरवरी, मई, अक्टूबर 

आपके लिए यह शुभ तारीखें होंगी : 2, 3, 14, 23 

आलू तो है खाने की जान पर छिलकों में भी है छुपा पोष्टिक स्वादिष्ट आहार

आपके लिए सफलता पाने के उपाय है : हर सोमवार को शिवजी की पूजा करें वही पीपल पर जल चढ़ाएं l गाय को गुड की रोटी खिलाना भी भाग्य को जगाने का काम करेगा l 

mesh-aries-vrishabh-taurus-mithun-gemini varshik-rashifal astrology-2022

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करतेl 

bay leaf है लाभकारी,इसकी चाय है सेहत के लिए गुणकारी, जानें फायदे

आपकी राशि से जुड़े अन्य टॉपिक पर और पढ़े 

Niraj Jain: