Saturday Thoughts – हद से ज्यादा ख़ुशी और हद से ज्यादा गम कभी

किसी को मत बताओ जिदंगी में लोग हद से ज्यादा ख़ुशी पर नजर और हद से ज्यादा गम पर नमक जरुर लगाते है.

had se jyada khushi aur had se jyada gam kabhi kisi ko mat batao jindagi me log had se jyada khushi par najar aur had se jayda gam par namak jarur lagate hai

Saturday-Motivation-status-thoughts Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

हद से ज्यादा ख़ुशी

और हद से ज्यादा गम कभी 

किसी को मत बताओ 

जिदंगी में लोग हद से ज्यादा 

ख़ुशी पर नजर 

और हद से ज्यादा गम पर नमक 

जरुर लगाते है l  

ये कलयुग है जनाब

यहाँ दुश्मनों से नहीं 

अपनों से सावधान रहें  

 

कर्म का एक प्राकृतिक नियम है,

जो लोग दूसरों को चोट पहुंचाएंगे

वो अंत में टूट जाएंगे और अकेले हो जाएंगे…

Saturday-Motivation-status-thoughts Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

बहुत  विनम्रता चाहिए,रिश्तों को निभाने के लिए,

छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जा सकती है।

जितना बुरा होना है

होने दो

जरा मुझे भी

अपने कर्मों से रूबरू होने दो

Saturday-Motivation-status-thoughts Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

थक गए थे खुद को

साबित करते-करते 

अच्छा हुआ तुमने हमें 

गलत समझ लिया 

 

मैंने बहुत से इंसान देखें है 

जिनके बदन पर लिबास नहीं होता 

मैंने बहुत से लिबास देखें है l

जिनके अंदर इंसान नहीं होतें…

यह भी पढ़े :

Monday Thoughts : कौन क्या कर रहा है ? कैसे कर रहा है ? क्यों कर रहा है ?

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना कॉफी तो डायबिटीज का खतरा होगा कम..!

Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…

गाय से जुड़ी सोशल मीडिया में वायरल कुछ रोचक जानकारीयां

Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Saturday-Motivation-status-thoughts Suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।