Saturday Thoughts: मुश्किलों से मत घबराओ क्योंकि खुदा उन्हीं को…

....मुश्किलें देकर आजमाता हैं जिन पर जीत का भरोसा होता हैं।

प्रेरणादायक विचार

Saturday-thoughts-good-morning-quotes-motivation-quotes-in-hindi-Positive-Suvichar

 

 

मुश्किलों से मत घबराओ
क्योंकि खुदा उन्हीं को
मुश्किलें देकर आजमाता हैं
जिन पर जीत का भरोसा होता हैं।

 

 

अपने वो नही जो तस्वीरों मे साथ खड़े होते है
अपने वो हैं जो तकलीफों मे साथ खड़े रहते हैं
हमेशा पानी जैसा बनो जो
अपना रास्ता खुद बनाता है
पत्थर जैसा मत बनो जो
औरो का रास्ता भी रोक देता है
अगर आप कठिनाइयों से जूझ
रहे है तो एक बात याद रखिये
सितारे कभी बिना अंधेरे के
नहीं चमकते।।
Saturday-thoughts-good-morning-quotes-motivation-quotes-in-hindi-Positive-Suvichar
Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।