लाइफस्टाइल

इस सावन शिवरात्रि पर करें भोले को इस तरह से प्रसन्न, छप्पर फाड़ बरसेगा धन

सावन की शिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है l  इस दिन शिवजी की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है l

Share

sawan shivratri 2022 date know puja muhurat in hindi 

नयी दिल्ली (समयधारा) : सावन के सोमवार का तो महत्व होता ही है, पर सावन की शिवरात्रि का भी अपना बड़ा ही महत्व है l 

ऐसे में कई सवाल आपके मन में हिलोरे ले रहे होंगे l हम इन्ही सारे सवालों का जवाब आपके लिए लेकर आये है l पहले जानते है की वह सवाल क्या है..l  

  • इस बार सावन शिवरात्रि कब है…?
  • सावन शिवरात्रि का महत्व क्या है.. ?
  • इस सावन शिवरात्रि में पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है..?
  • भगवान् शिव जी को क्या अर्पित करना चाहिए वही व्रत रखने का तरिका?
  • कौन सी पूजा से धन सहित शिवजी की असीम कृपा के पात्र होंगे…?

https://samaydhara.com/business-hindi/news/sbi-alerts-customers-about-instant-loan-apps-fraud-advice-how-to-protect-from-cyber-crime/amp/

  • इस बार सावन शिवरात्रि कब है…?

इस बार सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022, मंगलवार को आ रही है l इस दिन आप शिवजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा कर सकते है l

हिंदू पंचांग में हर साल में 12 शिवरात्रि होती हैं, लेकिन इनमें से दो शिवरात्रि का खास महत्व दिया जाता है।

इनमें सबसे प्रमुख फाल्गुन मास की शिवरात्रि मानी जाती है, जिसे सावन शिवरात्रि भी कहा जाता है।

वहीं इसके अतिरिक्त दूसरी महत्वपूर्ण शिवरात्रि सावन की मानी जाती है।

https://samaydhara.com/health-news-hindi/calcium-rich-foods-for-bones-of-women-men-to-makes-strong-bones-and-joints/amp/

  • सावन शिवरात्रि का महत्व क्या है.. ?

सावन की शिवरात्रि का अपना अलग ही महत्व है l  इस दिन शिवजी की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है l

इस दिन विधि-विधान से शिव जी की पूजा की जाती है। सनातन धर्म में श्रावण मास की महिमा का वर्णन किया गया है।

विवाह न होने वाले व्यक्तियों का विवाह योग बन जाता है l इसके अतरिक्त जिनके आर्थिक हालात खराब है उनके आर्थिक हालातों में भी सुधार होने के साथ-साथ उनके घर लक्ष्मी जी का आगमन हो जाता है l 

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/izhar-e-ishq-shayari-sayari-ki-duniya-pyar-mohabbat-love-shayri-in-hindi/amp/

sawan shivratri 2022 date know puja muhurat in hindi 

मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और उन्हें उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है।

शिव जी की कृपा जी लोगों पर होती है, उनके जीवन में कभी भी सुख समृद्धि की कमी नहीं होती। 

  • इस सावन शिवरात्रि में पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है..? (सावन शिवरात्रि 2022 तिथि)
सावन  शिवरात्रि तिथि- 26 जुलाई 2022, दिन मंगलवार
चतुर्दशी तिथि आरंभ- 26 जुलाई 2022, मंगलवार शाम 06 बजकर 46 मिनट से
चतुर्दशी तिथि समाप्त- 27 जुलाई 2022, बुधवार रात 09 बजकर 11 मिनट पर

शुभ मुहूर्त 26 जुलाई की शाम 07 बजकर 24 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। 

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/hindi-jokes/bhartiy-mahilao-ke-jokes-ladies-jokes-husband-wife-jokes-in-hindi-pati-patni-ke-jokes/amp/

  • भगवान् शिव जी को क्या अर्पित करना चाहिए वही व्रत रखने का तरिका?

सावन शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें और फिर व्रत का संकल्प लें।

इसके बाद घर में या किसी मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा करें।

शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, घी, दूध, शक्कर, शहद, दही आदि से करें। sawan shivratri 2022 date know puja muhurat in hindi 

(याद रखें सबसे पहले जल फिर घी फिर जल फिर शक्कर फिर जल- जब भी आप घी दही या शहद का अर्पण करे तो हर पदार्थ के अर्पण के बाद जल अवश्य चढ़ाएं यह शुभ माना जाता है)

शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं। भगवान शिव की धूप, दीप, फल और फूल आदि से पूजा करें।

साथ ही शिव पूजा करते समय शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें।

शाम के समय फलाहार ग्रहण करें।

https://samaydhara.com/technology/hindi-tech-news/mtnl-recharge-plan-in-just-rs-47-for-90-days-to-compete-with-airtel-vi-jio/amp/

  • कौन सी पूजा से धन सहित शिवजी की असीम कृपा के पात्र होंगे…?

अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि शिवजी की कौनसे पूजा करें जिससे विशेष लाभ की प्राप्ति होगी l

इस बार सावन मास की शिवरात्रि पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है। चतुर्दशी तिथि पर सावन मास की शिवरात्रि पड़ने के साथ इस दिन मंगलवार भी है।

सावन महीने के हर मंगलवार तिथि को माता मंगला गौरी की पूजा की जाती है।

ऐसे में चतुर्दशी तिथि पर सावन शिवरात्रि और मंगला गौरी व्रत पड़ने की वजह से यह तिथि बेहद विशेष मानी जा रही है। 

इसलिए इस मुहूर्त में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा करना भक्तों के लिए लाभदायक रहेगा।

पूजा के दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करें। sawan shivratri 2022 date know puja muhurat in hindi 

https://samaydhara.com/lifestyle/sunday-thoughts-suvichar-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive-3/amp/

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।