Shadi-Vivah-Shubh-Muhurat-2023-mein-kab-kab-hai-New-Year-2023-Hindu-Marriage-dates
शादी-विवाह(Wedding)के लिए शुभ मुहूर्त का देखना जाना अत्यंत आवश्यक होता है। नए साल 2023 में विवाह के ढ़ेरों शुभ मुहूर्त आ रहे(New-Year-2023-Hindu-Marriage-dates)है।
वैसे भी हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य बिना शुभ मुहूर्त के नहीं किया जाता।
ऐसे में शादी(Marriage)के लिए शुभ मुहूर्त का होना बहुत जरुरी होता है ताकि भावी जीवन खुशियों से भरा रहे।
अगर आप भी नए साल में बैंड-बाजा-बारात लाने की सोच रहे है और आपके भी घर में शादी की शहनाई बजने वाली है तो आज हम बता रहे है कि वर्ष 2023 में शादी-विवाह के कौन-कौन से शुभ मुहूर्त कब-कब आ रहे(Shadi-Vivah-Shubh-Muhurat-2023-mein-kab-kab-hai)है।
वर्ष 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त-Shadi-Vivah-Shubh-Muhurat-2023
जनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31
फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28
मार्च 2023- 1, 5,6, 9,11, 13
मई 2023- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27
नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28, 29
दिसंबर 2023- 5, 6, 7 8, 9, 11, 15
Shadi-Vivah-Shubh-Muhurat-2023-mein-kab-kab-hai-New-Year-2023-Hindu-Marriage-dates
वर्ष 2023 के इन महीनों में नहीं होगी शादी
अप्रैल 2023- इस मास में गुरु तारा अस्त हो रहा है। इसलिए इस पूरे माह से लेकर 5 मई तक कई विवाह नहीं होगा।
जुलाई 2023- जुलाई मास में चातुर्मास शुरू हो रहा है। इस माह से अगले चार माह के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे।
अगस्त 2023- इस माह में चातुर्मास के साथ-साथ शुक्र तारा अस्त रहेगा।
सितंबर 2023- इस मास में चातुर्मास के साथ वर्जित सौर मास है। इसलिए मांगलिक कार्यों की मनाही है।
अक्टूबर 2023- इस मास में भी वर्जित सौर मास है।
नवंबर 2023- 22 नवंबर तक चातुर्मास तक होने के कारण शुरुआत में मांगलिक कार्य नहीं होंगे।
Disclaimer: यह पोस्ट धार्मिक मान्यताओं,पंचांग,ज्योतिषियों,धर्मग्रंथों से संग्रहित सामान्य जानकारी के आधार पर लिखी गई है।
इसका उद्देश्य आप तक महज सूचना पहुंचाना है। इसे किसी भी प्रकार की सटीक जानकारी या फिर विश्वसनीयता की गारंटी न समझा जाएं।
पाठक इसे सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर ही लें। इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं पाठक की ही रहेगी।
Shadi-Vivah-Shubh-Muhurat-2023-mein-kab-kab-hai-New-Year-2023-Hindu-Marriage-dates