लाइफस्टाइल

Sunday Thoughts – जिंदगी को आसान नहीं बस मजबूत बनाना पड़ता है

सही समय कभी नहीं आता  बस समय को सही बनाना पड़ता है - सुविचार

Share

Sunday-Status-thoughts-positive-good-morning-inspirational-motivational-quotes-in-Hindi

जिंदगी को आसान नहीं 

बस मजबूत बनाना पड़ता है 

सही समय कभी नहीं आता 

बस समय को सही बनाना पड़ता है 

अच्छा इंसान कभी भी मतलबी नहीं होता…

बस वह दूर हो जाता है उन लोगों से

जिनको उसकी कदर नहीं होती

दुनिया ऐसे मुकाम पर है

जहाँ जिंदा रहना ही

सबसे पहली कामयाबी है…

नसीब वाले है जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,

ज़िद्द पूरी हो जाती है सब गर पिता का साथ होता है।

जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,

हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें हैं,

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”.
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी

मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

यह भी पढ़े : 
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

Sunday-Status-thoughts-positive-good-morning-inspirational-motivational-quotes-in-Hindi

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।