breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 61 निफ्टी 18 अंक ऊपर

FMCG, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में आज तेजी रही, वहीं तेल-गैस, मेटल, रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला.

share bajar uper band sensex 61 nifty 18 banknifty 162 point uper

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज उतार-चढाव के बीच मार्केट ऊपर बंद हुआ l

सेंसेक्स 61 निफ्टी 18 और बैंक निफ्टी 162 अंक ऊपर बंद हुआ l FMCG, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में आज तेजी रही।

वहीं तेल-गैस, मेटल, रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला। आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी रही।

वहीं, निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 61 अंक चढ़कर 38,471 पर बंद हुआ है।

वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  निफ्टी 18 अंक चढ़कर 11,269 पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 162 अंक चढ़कर 28,815 पर बंद हुआ है।

share bajar uper band sensex 61 nifty 18 banknifty 162 point uper

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l सेंसेक्स अंक  निफ्टी अंक ऊपर ट्रेड कर रहा हैl 

बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमरीकी बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी l एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख है l

वही SGX NIFTY में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l 

आज सुबह 9.35am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 183.17 अंक

यानि 0.48 फीसदी की मजबूती के साथ 38592.65 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 52.70 अंक

यानि 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 11303.70 के आसपास कारोबार कर रहा है।

share bajar uper band sensex 61 nifty 18 banknifty 162 point uper

बात करें कोरोना की तो अभी भी कोरोना वायरस का असर बाजार में साफ़ नजर आ रहा है l

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए IMF भी आगे आया है और उसने 50 अरब डॉलर के पैकेज का एलान किया है।

IMF ने कहा है कि जरूरतमंद देशों को तुरंत मिलेगा INTEREST FREE पैसा।

इस बीच भारत में कोरोना के अब तक 29 मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम में नया मरीज मिला है।

अब विदेश से आने वाली सभी यात्रियों की SCREENING होगी। उधर कोरोना के MASK 4 गुना तक महंगे हो गए हैं।

जरूरी MEDICAL DEVISE मिलना भी मुश्किल हो गया है।

भारत में अब तक 28 मामले कोरोना वायरस के मिले है जिनमे इटली से आये 14 पर्यटक भी है l 

आज के शुरुआती कारोबार में मीडिया को छोड़कर चौतरफा खरीदारी दिख रही है।

बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 28,759.70 के आसपास नजर आ रहा है।

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.24 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.86 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.84 फीसदी,

मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.28 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.78 फीसदी की बढ़त दिख रही है। 

share bajar uper band sensex 61 nifty 18 banknifty 162 point uper

इस तरह से अब तक बाजार में तेजी का रुख है l और आगे भी तेजी रहने की उम्मीद है l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button