लाइफस्टाइल

Sunday Thoughts: दुनियाँ में तीन तरह के लोग खतरनाक होते है…

...1.चुगलखोर 2.जलनखोर 3.एहसान फरामोश. ऐसे लोग किसी तीसरे की बात आपसे करके आपके सगे बनकर करेंगे, पर सही मायने में ये खुद के आलावा अपने माँ बाप के भी सगे नहीं। अपने जीवन में शांति के लिए ऐसे लोगों से दूर रहें।

Share

Sunday-thoughts-good-morning-Inspirational-Positive-quotes-in-hindi

 

दुनियाँ में तीन तरह के लोग खतरनाक होते है-1.चुगलखोर 2.जलनखोर 3.एहसान फरामोश.

ऐसे लोग किसी तीसरे की बात आपसे करके आपके सगे बनकर करेंगे,

पर सही मायने में ये खुद के आलावा अपने माँ बाप के भी सगे नहीं।

अपने जीवन में शांति के लिए ऐसे लोगों से दूर रहें।

किसी के साथ  धोखेबाजी करके खुश मत होना,
क्योंकि तकदीर जब तमाचा मारती है,
तो वो मुंह पर नहीं रूह पर लगता है।
कितना ही तुम गले लगाओ,
लाख निभाओ लो यारी,
सुधर नहीं सकते वो,
जिनकी फितरत में है गद्दारी।

यह भी पढ़े:

Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां

Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….

Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..

Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….

Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….

Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.

Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…

Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….

Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …

 

Sunday-thoughts-good-morning-Inspirational-Positive-quotes-in-hindi
Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।