Sunday Thoughts:अगर आपको लगता है कि आप ‘सही’ है तो किसी की भी न सुने

लोग तो हर काम के लिए आपको कहेंगे कि आप यह 'नहीं कर' सकते। क्यूं, क्यूंकि वो यह काम नहीं कर सकते, पर ये तो जरूरी नहीं की आप भी वो न कर पाएं

मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Sunday-thoughts-good-morning-motivation-quotes-in-hindi-positive-Suvichar

 

अगर आपको लगता है कि आप ‘सही’ है तो किसी की भी न सुने।

लोग तो हर काम के लिए आपको कहेंगे कि आप यह ‘नहीं कर’ सकते।

क्यूं, क्यूंकि वो यह काम नहीं कर सकते,

पर ये तो जरूरी नहीं की आप भी वो न कर पाएं।

 

 

 

 

 

 

जब जल गन्दा हो तो उसे हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते है,

जिससे गन्दगी अपने आप निचे बैठ जाती है।

उसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय,

शांत होकर सोचे हल जरूर निकलेगा।

 

 

 

 

 

 

 

हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है,

कि जब जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो हमें बस चलते रहना चाहिए,

रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

अगर तुममे अकेले चलने का हौसला है,

तो खुद पर यकींन रखो और अपने रास्ते चलते रहो।

भले ही आज तुम्हारे पीछे कोई न हो पर एक दिन तुम्हे सुनने के लिए हजारो,

लाखो की भीड़ होगी और तुम सबका नेतृत्व कर रहे होगे।

 

 

 

 

 

Sunday-thoughts-good-morning-motivation-quotes-in-hindi-positive-Suvichar

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।