लाइफस्टाइल

Sunday Thoughts : अगर हम ध्यान न रखें तो, बीमारियां शरीर में घुसकर

उसे अंदर से खोखला कर सकती है ऐसी ही बहुत बड़ी बीमारी है बुराई.....

Share

sunday thoughts in hindi motivation quote in hindi  sunday vibes

अगर हम ध्यान न रखें तो

बीमारियां शरीर में घुसकर

उसे अंदर से खोखला कर सकती है

ऐसी ही बहुत बड़ी बीमारी है बुराई,

जो मन में घुसकर मन को खोखला कर सकती है

इसलिए हमें बहुत सतर्क और सावधान रहना चाहिए…

सफल जीवन के चार सूत्र…
1) मेहनत करे तो धन बने…
2) सबर करे तो काम…
3) मीठा बोले तो पहचान बने…
4) इज्जत करे तो नाम…

खुबसूरत होना अच्छा है

पर

अच्छा होना और भी खूबसूरत है…

कुछ तो जमीर बाक़ी है

अख़बारों में

तारीख़ और वार आज भी सही बताते हैं

शौक से निकालियें 

नुक्स मेरे किरदार में 

आप नहीं होंगे तो 

मुझे तराशेगा कौन

हर रोज जब आप उठें,

आइना देखें और खुद को  एक अच्छी मुस्कान दें

मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है

हँसते रहो मुसकुराते रहो जीवन इसी का नाम है

शब्द मुफ्त में मिलते हैं

लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है

कि उसकी कीमत मिलेगी

यह भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

( इनपुट सोशल मीडिया से )

sunday thoughts in hindi motivation quote in hindi  sunday vibes

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।