लाइफस्टाइल

Sunday Thoughts – अपना सर्वश्रेष्ठ देंने से कभी मत रुको..

वो भी सिर्फ इसलिए कि कोई आपको उसका श्रेय नहीं देता...

Share

sunday-thoughts-in-hindi motivational-quote-in-hindi thought-for-the-day suvichar-suprbhat 

अपना सर्वश्रेष्ठ देंने से
कभी मत रुको
वो भी सिर्फ इसलिए
कि कोई आपको उसका
श्रेय नहीं देता 

Never Stop

Doing Your Best
Just Because

Someone Doesn’t
Give You Credit

भरोसा  ईश्वर  पर है,

तो जो लिखा है तकदीर में,

वो ही पाओगे !

मगर , भरोसा अगर  खुद  पर है,

तो ईश्वर वही लिखेगा ,

जो आप चाहोगे !!!

क्रोध हवा का वह झोंका है जो
बुद्धि के दीपक को बुझा देता है
जिनकी भाषा में सभ्यता होती है
उनके जीवन में सदैव भव्यता होती है

शब्द मुफ्त मे मिलते हैं
उनके चयन पर निर्भर करता है कि,
उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी

sunday-thoughts-in-hindi motivational-quote-in-hindi thought-for-the-day suvichar-suprbhat 

यह थॉट्स भी पढ़े : 

शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

राफेल घोटाला तो कुछ भी नहीं NDA का बड़ा घोटाला फसल बीमा योजना : पी. साइर्ंनाथ

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।