लाइफस्टाइल

Sunday Thoughts: जब निर्णय समय का होता है तब….

....गवाही किसी इंसान की नहीं कर्मों की होती है।

Share

Sunday-thoughts-Motivational-quotes-in-hindi-positive-thinking

 

जब निर्णय समय का होता है,

तब गवाही किसी इंसान की नहीं कर्मों की होती है।

 

 

 

 मनुष्य जीवन की एक ख़ासियत है; निर्णय लें!

छोटा बड़ा हर तरह का निर्णय।

इसके बिना मंजिल तक पहुँचने का रास्ता कठिन है।

 

 

 

आप सही हैं साबित करने के लिए लोगों को बार-बार बताने की जरुरत नहीं है।

आपकी जुबां नहीं कार्य बतायेगा कि आप वास्तव में ही सही हैं।

लोगों के सामने गिड़गिड़ाने से भी वो आपको समर्थन नहीं देंगे,

क्योंकि उनकी तो आदत ही दूसरों की बुद्धि पर निर्भर रहने की है

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

राफेल घोटाला तो कुछ भी नहीं NDA का बड़ा घोटाला फसल बीमा योजना : पी. साइर्ंनाथ

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…

 

 

 

Sunday-thoughts-Motivational-quotes-in-hindi-positive-thinking

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।