Wednesday Thoughts : करम की गठरी लाद के, जग में फिरे इंसान..!!

जैसा करे वैसा भरे,,विधि का यही विधान,!! करम करे क़िस्मत बने, जीवन का ये मर्म,!! प्राणी तेरे भाग्य में, तेरा अपना कर्म!! : सुविचार

सुविचार

suvichar-thoughts-of-the-day-tuesday-thought-motivation-quotes-in-hindi-whatsapp-status

करम की गठरी लाद के,
जग में फिरे इंसान,!!
जैसा करे वैसा भरे,
विधि का यही विधान,!!
करम करे क़िस्मत बने,
जीवन का ये मर्म,!!
प्राणी तेरे भाग्य में,
तेरा अपना कर्म!!

यह सुविचार भी पढ़े : 

Thursday Thought : सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर….!

Thoughts : ख़ामोशी से की गई, ‘दुआ’ और “मुहब्बत”-“दोनों…में बहुत ताक़त होती हैं”

Thoughts : सिर्फ़, ‘दिखावे’ के लिए अच्छा बनना’..! बुरे होने से भी ज़्यादा,’बुरा’ है.!! 

Saturday Thoughts : रिश्ते.. ‘एहसास’ से बनते हैं’…”रंग, नस्ल, और.. चाल देख कर तो..जानवर” ख़रीदे जाते हैं”…!!

Thursday Thought : दुनिया की बातों में आने से अच्छा गुरु की बातों में आ जाएँ…

Wednesday Thought : समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं…. 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।