Thursday Thoughts-सही कर्म वह नहीं है, जिसका परिणाम हमेशा सही हो

सही कर्म वही है, जिसका उद्देश्य कभी गलत न हो - सुविचार

sahi karm vah nahi hai jiska parinam hamesha sahi ho sahi karm vahi hai jiska uddeshy kabhi galat n ho

Thursday-Status-thoughts Sai-suvichar good-morning-quotes inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

सही कर्म वह नहीं है,

जिसका परिणाम हमेशा सही हो 

सही कर्म वही है,

जिसका उद्देश्य कभी गलत न हो

जो भाग्य में है, वह कहीं से भी भाग कर आयेगा

और जो भाग्य में नहीं है, वह आकर भी भाग जायेगा।

फिर चिंता किस बात की ? आप केवल अपना कर्म करते रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

किस्मत अगर आपसे कुछ बहुत प्यारी चीज छीन रही है,
इसका मतलब है देर से ही सही,
वह आपको कुछ ज्यादा कीमती चीज देगी।

 

 

 

आपकी किस्मत में जो चीज हो उसे हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है,

बड़ी बात तब है… जब आप उन चीजों को हासिल करें जो आपकी किस्मत में नहीं हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

 

 

 

 

 

 

 

Thursday-Status-thoughts Sai-suvichar good-morning-quotes inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive

 

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।