Thursday Thoughts – इंसान वहीं बसता है जहां उसे पैसा नहीं, सुंदरता नहीं,

रुतबा नहीं बल्कि शांति मिलती है...

thursday-thought-Status-in-hindi motivation-quote-in-hindi thursday-vibes suvichar-suprabhat,insan vahi basta hai jaha use paisa nahi sundarta nahi rutba nahi balki shanti milti hai- 1

insan vahi basta hai jaha use paisa nahi sundarta nahi rutba nahi balki shanti milti hai- 1

thursday-thought-Status-in-hindi motivation-quote-in-hindi thursday-vibes suvichar-suprabhat 

इंसान वहीं बसता है

जहां उसे पैसा नहीं,

सुंदरता नहीं, रुतबा नहीं

बल्कि शांति मिलती है.

आगे बढ़ने वाले कभी
किसी को बाधा नही पहुंचाते
और दूसरो को बाधा पहुंचाने
वाले कभी आगे नही बढ़ते

नीयत और सोच अच्छी होनी चाहिए,

बातें तो हर कोई अच्छी कर लेता है

सोचो मत – शुरुआत करो 

वादा मत करो – साबित करो 

बताओ मत – करके दिखाओ 

कथनी और करनी में 

अंतर मत रखो 

सच के रास्ते पे चलने का एक फ़ायदा यह हुआ

रास्ते में मुझे कहीं भी भीड़ नहीं मिली..!

यह भी पढ़े : 

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।