breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशराजनीति
Trending

Breaking News:अतीक अहमद और अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या,3 लोग गिरफ्तार,Video वायरल

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या तकरीबन 10:30 बजे रात को की गई। उस समय पुलिसवाले और पत्रकार सहित काफी लोगो मौजूद थे।

नई दिल्ली:AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagrajउमेश पाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड अतीक अहमद(Atique Ahmed)और उनके भाई अशरफ अहमद(Ashraf Ahmed)की प्रयागराज(Prayagraj)में आज गोली मारकर हत्या कर दी गई(Atiq-Ahmed-and-brother Ashraf shot dead in Prayagraj)है।

सूत्रों के मुताबिक, हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज उनका मेडिकल करवाने के लिए ले जाया जा रहा था।

दोनों के साथ पुलिस बल भी मौजूद था लेकिन कोई पुलिसवाला जख्मी नहीं हुआ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या तीन लोगों को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या तकरीबन 10:30 बजे रात को की गई। उस समय पुलिसवाले और पत्रकार सहित काफी लोगो मौजूद थे।

दो मीटर की दूरी से दोनों की कनपटी पर बंदूक चला दी(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj)गई।प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है।

ताजा अपडेट के मुताबिक,हत्या की वारदात की जानकारी यूपी DGP ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी गई है और इस मामले में 17 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह हत्या उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)पुलिस की हिरासत में हुई है,जिसे यूपी पुलिस(UP Police)की नाकामयाबी बताया जा रहा है।

चूंकि पुलिस कस्टडी में किसी भी अपराधी की हत्या से न्यायिक व्यवस्था की अवमानना पर सवाल उठ रहे है।

अतीक अहमद और अशरफ को रूटीन चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था।

अतीक अहमद ने इस पूरे वाक्या को बताया है और अतीक अहमद व अशरफ की हत्या का सनसनीखेज वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj) है।

पुलिस के अस्ले के बीच दोनों की गोलियों से भूनकर हत्या होने से यूपी पुलिस पर सवाल उठ रहे है।

दोनों पुलिस की हिरासत में थे और साबरमती से प्रयागराज पुलिस बंदोबस्त के बीच उन्हें ले जाया जा रहा था।पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

UP में बुलडोजर एक्शन पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इंकार,लेकिन UP सरकार को नोटिस,कहा-कानूनी प्रक्रिया का पालन हो

अतीक अहमद के वकील के अनुसार,पत्रकारों के बीच में से कुछ लोग आएं और अतीक अहमद व अशरफ को दस गोलियां मारी गई और दोनों की हत्या पुलिस हिरासत में ही कर दी(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj)गई।

अतीक अहमद ने पहले ही आशंका जता दी थी कि उन्हें साबरमती से अगर प्रयागराज की जेल में शिफ्ट किया गया तो उनका एनकाउंटर कर दिया जाएंगा और अब उनकी आशंका आखिरकार सच साबित हो गई है।

24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड प्रयागराज में हुआ था। जिसमें अतीक अहमद का बेटा वीडियो में साफ दिख रहा था,इसके बाद कुछ ही दिन पहले यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में अतीक के बेटे को मार गिराया था और आज सुबह ही उसे सुपुर्दे-ए-खाक किया गया है।

Mulayam Singh Yadav Funeral- सैफई में दोपहर करीब 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

आज,शनिवार,15 अप्रैल को यूपी पुलिस की हिरासत में जब अतीक अहमद औऱ अशरफ को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो पत्रकारों की भीड़ में से कुछ लोगोें ने निकलकर दोनों को गोलियों से भून(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj) दिया।

जानकारी के अनुसार दोनों को ही 10 से अधिक गोली लगी है।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही उसके बेटे असद की एक एनकाउंटर में मौत हो गई थी। अतीक अहमद एक माफिया डॉन था जोकि राजनीतिज्ञ बन गया था।

 

Uttar Pradesh:मेरठ में जांच के लिए उतरवाएं गए छात्राओं के कपड़े,जानें कारण

 

AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button