Thursday thoughts in hindi thought of the day suvichar suprabhat
‘जरुरत’ ‘शोहरत’ ‘विश्वास’
और ‘रिश्ते’ सभी
एक कागज़ के गुलाम है
जिसे हम पैसा कहते है…!!!
“आत्मविश्वास हमेशा सही होने से नहीं
बल्कि गलत होने का डर न होने से आता है”
अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो
जितना दवाइयों पर रखते हो..
बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर
आपके फ़ायदे के लिए होंगे…
गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है….
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना
Thursday thoughts in hindi thought of the day suvichar suprabhat
अगर आप पर कोई
मरता है
तो कोशिश करों की वह
जिन्दा रहे
“Mindset”
हमेशा ऐसा रखना चाहिए…
जो मुझे आता है वो मैं कर लूँगा
और जो मुझे नहीं आता है, मैं सीख लूंगा
खूबसूरत तस्वीरें नैगेटिव से तैयार होती हैं वो भी अँधेरे में,
इसलिए जब भी आपके जीवन में अन्धकार नज़र आये
तो समझ लीजिये कि ईश्वर आपके भविष्य की
सुंदर सी तस्वीर का निर्माण कर रहा है।
यह थॉट्स भी पढ़े :
Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..
Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…