Thursday Thoughts-दो पल की जिंदगी के दो नियम किसी को प्रेम देना

सबसे बड़ा उपहार है, और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है...

thursday-thoughts-in-hindi - दो पल की जिंदगी के दो नियम किसी को प्रेम देना...

thursday-thoughts-in-hindi thursday-vibes motivational-quotes suvichar-in-hindi

दो पल की जिंदगी के दो

नियम किसी को प्रेम देना

सबसे बड़ा उपहार है

और किसी का प्रेम पाना

सबसे बड़ा सम्मान है

थोड़ा सब्र कर ऐ इंसान,

ये मुसीबतों भरे दिन गुजर जायेंगे,

आज जो लोग तुमको देखकर हंसते है,

वो लोग कल तुम्हें देखते रह जाएंगे

जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को धोखा देता है,तो वह यह भूल जाता है कि

उसे भी धोखा देने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है, यही तो ईश्वर का न्याय है।

 

जिन्दगी से हमेशा प्यार करो क्योंकि जिन्दगी बहुत हसीन है।

वो समय भी आयेगा जिसका आपको इंतज़ार है

बस अपने प्रभु पर भरोसा करना सीखो और समय पर ऐतबार करना।

यह भी पढ़े:

Thursday Thoughts : इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है..

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Thursdaythoughts-Sai-suvichar-guruvar-motivational quotesinhindi-goodmorning-suprabhat

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।