लाइफस्टाइल

Thursday Thoughts: याद रखिएं अपमान का बदला लड़ाई करके नहीं

सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बनकर लिया जाता है....

Share

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-good-morning-images-Hindi-motivation-quotes

 

 

याद रखिएं अपमान का बदला लड़ाई करके नहीं,

सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बनकर लिया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

अभी भी वक्त है, वक़्त यूँ बेकार ना कर
खींच ले कमान पर तीर, और वार कर
ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा
जीतना है अगर, कौशिशे सौ बार कर।

 

 

 

 

 

 

 

 

जीतूँगा मैं, यह खुद से वादा करो
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज़्यादा करो
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे
मजबूत इतना अपना इरादा करो ।

 

 

 

 

यह भी पढ़े : 

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

 

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-good-morning-images-Hindi-motivation-quotes

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।