Thursday Thoughts: जो तेरे खिलाफ बातें बनाते है उन्हें कुछ बन के दिखा

....कुछ कह मत तू उन्हें कुछ कर के दिखा।

साईं सुविचार

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-good-morning-images-motivation-quotes-positive

 

 

जो तेरे खिलाफ बातें बनाते है उन्हें कुछ बन के दिखा,

कुछ कह मत तू उन्हें कुछ कर के दिखा।

 

 

 

 

 

एक दिन सबको मरना है,

लालच का कोई फायदा नहीं।

धरा पर ही सब धरा रह जाएगा।

 

 

 

 

 

जिस रिश्ते की शुरुवात एक झूठ से शुरू हुई हो,

उस रिश्ते का लम्बा टिकना बहुत मुश्किल होता हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जीवन में शांति चाहते हो तो,
दूसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।

 

 

 

 

 

 

यह Thoughts भी पढ़े : 

Sunday Thoughts : सिर्फ शब्दों से न कीजिएगा किसी के वजूद की पहचान… 

Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!

Thoughts : उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो, लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है

Thoughts : कोशिश करो “जिंदगी” का! हर “लम्हा” अच्छे से गुजरे क्योंकि “जिंदगी”…

Thoughts : कान की शोभा शास्त्र सुनने से है, कुंडल पहनने से नहीं…

Thursday Thoughts : दुनिया का सबसे खूबसूरत music आपकी heartbeat है…

Monday Thoughts : अच्छा दिखने के लिए नहीं, किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ....

 

Watch:

 

 

 

 

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-good-morning-images-motivation-quotes-positive

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।