Site icon Samaydhara

Thursday Thoughts:किसी व्यक्ति ने साईं से पूछा बाबा आप बड़े हैं…

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-Motivational-quotes-in-hindi-positive-thinking-22 feb 24

साईं सुविचार

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-Motivational-quotes-in-hindi-positive-thinking

 

किसी व्यक्ति ने साईं से पूछा बाबा आप बड़े हैं,

फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं ?

साईं बाबा ने जवाब दिया, नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं है।

 

 

 

परमात्मा शब्द नहीं जो तुम्हें पुस्तक में मिलेगा,
परमात्मा मूर्ति नहीं जो तुम्हें मंदिर में मिलेगी,
परमात्मा मनुष्य नहीं जो तुम्हें समाज में मिलेगा,
परमात्मा जीवन है जो तुम्हें अपने भीतर मिलेगा।

 

 

भगवान को मंदिर से ज्यादा
मनुष्य का हृदय पसंद है,
क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है,
हृदय में भगवान की

 

 

 

भगवान से न डरो तो चलेगा लेकिन कर्मों से जरूर डरना,

क्योंकि किये हुए कर्मों का फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है।

 

 

यह Thoughts भी पढ़े : 

Sunday Thoughts : सिर्फ शब्दों से न कीजिएगा किसी के वजूद की पहचान… 

Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!

Thoughts : उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो, लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है

Thoughts : कोशिश करो “जिंदगी” का! हर “लम्हा” अच्छे से गुजरे क्योंकि “जिंदगी”…

Thoughts : कान की शोभा शास्त्र सुनने से है, कुंडल पहनने से नहीं…

Thursday Thoughts : दुनिया का सबसे खूबसूरत music आपकी heartbeat है…

Monday Thoughts : अच्छा दिखने के लिए नहीं, किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ....

 

Watch:

 

 

 

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-Motivational-quotes-in-hindi-positive-thinking

 

Exit mobile version