breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Parliament Security Breach:संसद सुरक्षा में सेंध की जांच के गृह मंत्रालय ने दिए आदेश,6 आरोपी गिरफ्तार

बुधवार 13 दिसंबर को संसद में 2001 में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी थी। लेकिन इसी दिन फिर से संसद की सुरक्षा में उस वक्त भारी चूक हुई जब लोकसभा में शून्यकाल चल रहा था। इस दौरान दो शख्स विजिटर गैलरी से सदन में कूद गए और इन युवकों ने अपने जूतों में कलर स्मोक कैन छिपाया हुआ था। जिसका स्प्रे दोनों ने सदन में किया और देखते ही देखते पूरा सदन पीले रंग के धुएं से भर गया।

Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe-वर्ष 2001 में संसद में हुए आतंकी हमले(Parliament terror attack)की 22वीं बरसी पर बुधवार 13 दिसंबर को नई संसद में भी सुरक्षा में भारी चूक(Parliament-Security-Breach)का मामला सामने आया।

जिसकी जांच के आदेश गृहमंत्रालय(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)ने दे दिए है।

बुधवार 13 दिसंबर को दो अज्ञात शख्स दर्शक दीर्घा यानि विजिटर गैलरी से लोकसभा की कार्रवाई के वक्त सदन में कूद गए।

तब 1 बजे का समय था और लोकसभा(LokSabha)की जीरो आवर चल रहा था।

हालांकि सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया,लेकिन इस हमले से नई संसद(New Parliament)की भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए है

और अब ससंद में सुरक्षा चूक की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एक उच्चस्तरीय कमेटी के गठन का आदेश दे दिया(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)है,

जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह करेंगे और संसद सुरक्षा में हुई इतनी भारी चूक के कारणों की विस्तृत जांच रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंपेंगे।

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा में भारी सेंधमारी हुई,जिसके चलते सभी सांसद सकते में आ गए और लोकसभा सचिवालय ने मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय को लिखा,जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने संसद की सुरक्षा में चूक की जांच के आदेश दे दिए है।

इसके साथ ही संसद के अंदर और बाहर दो अलग-अलग हमले करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe-Six- Accused-arrested)है।

इन दिनों संसद में शीतकालीन सत्र(Winter Session)चल रहा है और बुधवार 13 दिसंबर को संसद में 2001 में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी थी।

लेकिन इसी दिन फिर से संसद की सुरक्षा में उस वक्त भारी चूक हुई जब लोकसभा में शून्यकाल चल रहा था।

इस दौरान दो शख्स विजिटर गैलरी से सदन में कूद गए और इन युवकों ने अपने जूतों में कलर स्मोक कैन छिपाया हुआ था। जिसका स्प्रे दोनों ने सदन में किया और देखते ही देखते पूरा सदन पीले रंग के धुएं से भर गया।

सभी सांसद दहशत में आ गए। लेकिन घबराएं सांसदों ने फिर भी इन युवकों को पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

 

संसद(Parliament) टीवी के दृश्यों में नीली जैकेट पहने एक व्यक्ति को सदन में बेंचों पर कूदते हुए देखा जा सकता है। अध्यक्ष रहे राजेंद्र अग्रवाल ने तुरंत सत्र स्थगित कर दिया।

गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ प्रमुख के नेतृत्व में उल्लंघन की उच्च स्तरीय जांच का आदेश(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)दिया।

जांच में दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई और स्पेशल सेल भी शामिल होगी।

बीते दिन संसद के बाहर भी प्रदर्शन और हमले की कोशिश की गई,जिसमें एक महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया। यह लोग सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी…सरीखे नारे लगा रहे थे।

फिर दोपहर एक बजे दो अन्य युवकों ने दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन की कार्रवाही को खंडित किया और पीले रंग का धुंआ छोड़ा।

जिसे सासंदो ने पकड़कर सुरक्षा टीम के सुपुर्द कर दिया और अभी तक इस मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)

 

 

 

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले अभियुक्तों के विषय में अभी तक की जानकारी: 

-संसद के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो प्रदर्शनकारियों में हरियाणा के हिसार से नीलम (42) और लातूर, महाराष्ट्र से अमोल शिंदे (25) शामिल हैं।

-नीलम ने मीडिया को बताया कि ‘वे किसी भी संगठन से जुड़े नहीं हैं और सरकार नागरिकों के खिलाफ अत्याचार कर रही है इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।’

-सदन के अंदर घुसपैठ करने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है।

तीन अन्य आरोपियों की पहचान ललित झा, विक्की शर्मा और उनकी पत्नी के रूप में की गई है – ये सभी गुरुग्राम के निवासी हैं।

-रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सभी आरोपी अपने जूतों में धुएं का डिब्बा लेकर आए थे।

-यह उल्लंघन 2001 के संसद हमले की बरसी पर हुआ।

 

 

 

गृह मंत्रालय ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ प्रमुख के नेतृत्व में उल्लंघन की उच्च स्तरीय जांच का आदेश(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)दिया।

जांच में दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई और स्पेशल सेल भी शामिल होगी।

 

 

 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गृह मंत्रालय को लिखी थी चिट्ठी
संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक की थी। स्पीकर ने मीटिंग में बताया कि इस मामले की जांच को लेकर वे गृह मंत्रालय को लेटर लिखेंगे।

इसके कुछ घंटे बाद ही गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दे(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)दिए।

 

महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पास, राज्यसभा में आज चर्चा, बिल के पक्ष में 454 विपक्ष में 2 वोट

 

बीजेपी सांसद का गेस्ट बनकर सदन में घुसा था युवक
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जो दो लोग विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदे थे। उनमें एक युवक बीजेपी सांसद का गेस्ट बनकर आया था।

(BJP)उसके पास से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के साइन वाला विजिटर पास भी मिला है। प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसुरु से सांसद हैं। सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी सांसद सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

 

 

कांग्रेस ने केंद्र से मांगा जवाब


संसद में सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- “गृह मंत्री अमित शाह को दोनों सदनों में आकर इस घटना पर बयान देना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सरकार इसे बहुत गंभीरता से लेगी।”

संसद के अंदर विजिटर्स की एंट्री बंद की गई
संसद में हुए हमले की 22वीं बरसी पर ही सुरक्षा चूक की घटना के बाद विजिटर्स की एंट्री रोक दी गई है। विजिटर्स गैलरी अगले आदेश तक बंद रहेगी। आमतौर पर विजिटर पास दो घंटे के लिए जारी किए जाते हैं। फिलहाल अगले आदेश तक किसी को भी विजिटर पास नहीं जारी किए जाएंगे।

संसद में सिक्योरिटी को किया जाएगा अपग्रेड
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को नया रूप दिया जाएगा। इसके तहत अब  सांसदों, स्टाफ सदस्यों और प्रेस के लिए अलग-अलग एंट्री गेट होगा। विजिटर्स को चौथे गेट से एंट्री की परमिशन होगी। विजिटर्स गैलरी से कोई सदन में न कूद जाए, इसके लिए वहां अब ग्लास लगाया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर संसद में भी बॉडी स्‍कैनर मशीनें लगाई जाएंगी। 

(Parliament-Security-Breach-latest-update-Home-Ministry-Orders-Probe)
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button