breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंसोशल मीडिया
Trending

Twitter की मुश्किलों में और ज्यादा इजाफा, अब दिल्ली में FIR दर्ज

Twitter India पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिये हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है और दिल्ली में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है

twitter india md manish maheshwari booked for hurting religious sentiments beliefs of hindus

नई दिल्ली (समयधारा) : लगता है अब ट्विटर इंडिया की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली है l

केंद्र सरकार और ट्विटर इंडिया के बीच पिछले कई दिनों से कोल्ड वॉर जारी है l 

नए आईटी नियमों (New IT Rules) पर भारत सरकार से पंगा ले रही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।

अब Twitter India पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिये हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है,

और दिल्ली में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार की जांच फ्रांस में शुरु,कांग्रेस मोदी पर हमलावर-JPC जांच के लिए तैयार क्यों नहीं 
हिन्दू देवी के अपमान के आरोप में वकील आदित्य सिंद देशवाल ने Twitter India,

इसके MD मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) और एथिस्ट रिपब्लिक (Atheist Republic) नाम के NGO के खिलाफ दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में FIR दर्ज कराई है।

FIR में कहा गया है कि NGO एथिस्ट रिपब्लिक ने मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की और इस संबंध में Twitter India की तरफ से जान-बूझकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस FIR में कहा गया है कि यह कंटेंट ना सिर्फ अब्यूजिव है, बल्कि समाज में शत्रुता और दुर्भावना पैदा करने वाला है।

इससे हिन्दुओं का धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में कहा गया है कि Twitter और एथिस्ट रिपब्लिक के संस्थापक अर्मिन नवाबी मिलकर

जुलाई 2011 से ही हिन्दू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक सामग्री दिखा रहे हैं, जो Blasphemy के दायरे में आता है।

एथिस्ट रिपब्लिक की प्रोफाइल हिंदू धर्म और अन्य धर्मों के बारे में इस तरह की blasphemous content से भरी है।

twitter india md manish maheshwari booked for hurting religious sentiments beliefs of hindus

लेकिन ट्विटर ने ऐसी सामग्री को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इस तरह ट्विटर साफतौर पर भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है,

और इसके सहयोगी के रूप में काम कर रहा है। इस FIR में यह भी कहा गया है कि ट्विटर लगातार हिन्दुओं के खिलाफ हेट स्पीच को बढ़ावा दे रहा है

और इस तरह के कंटेट को नहीं हटाकर IPC की कई घाराओं का उल्लंघन कर रहा है। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button