Tuesday Thoughts: मतलबी रिश्तों की बस इतनी सी कहानी है….

...अच्छे वक़्त में मेरी खूबियां और बुरे वक़्त में मेरी कमियां गिननी है

प्रेरणादायक विचार

Tuesday-thoughts-Positive-Suvichar-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi

 

मतलबी रिश्तों की
बस इतनी सी कहानी है
अच्छे वक़्त में मेरी खूबियां और
बुरे वक़्त में मेरी कमियां गिनानी है

 

 

 

 

तुमने आज दिखाया है मतलब हमको
तुम्हे कल हम भी दिखायेंगे
आज तुमने झूठा साबित किया है हमको
कल हम तुमको भी झूठा साबित करके दिखायेंगे

 

 

 

 

जो थोड़ी फुरसत मिले
दिल की बात कह दीजिये
बहुत खामोश रिश्ते
ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते

 

 

 

 

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे
तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी हो गई है

 

 

 

 

 

 

 

यह Thoughts भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….

Friday Thoughts : संपूर्ण जगत को रोशनी देने वाले ब्रह्मांड के एक मात्र साक्षात…

Friday Thoughts : मिलता तो बहुत कुछ है, इस ज़िन्दगी में….

Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..

Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….

Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.

Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…

Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….

Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम

 

 

 

 

Tuesday-thoughts-Positive-Suvichar-good-morning-images-motivation-quotes-in-hindi

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।