लाइफस्टाइल

Quotes – हर किसी के अन्दर अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है

मछली जंगल में दौड़ नहीं सकती और शेर पानी का राजा नहीं बन सकता इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए

Share

Tuesday-thoughts-Positive-Suvichar-good-morning-inspirational-quotes

हर किसी के अन्दर

अपनी ताकत और अपनी कमजोरी होती है

मछली जंगल में दौड़ नहीं सकती

और शेर पानी का राजा नहीं बन सकता

इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए

 

गाँव बदलकर शहर हो रहा है

लेकिन

इंसान बदलकर जहर हो रहा है 

 

स्वार्थी व्यक्ति की बस एक होती है निशानी,
मतलब न हो तो कड़वे बोल और काम हो तो मीठी जुबानी।

 

 

 

इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका।

 

 

 

मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है।

 

 

 

 

स्वार्थ में लोग दूसरों की अच्छाई का उठाते हैं फायदा,
शायद उन्हें नहीं पता भगवान के सबक का अपना है कायदा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह Thoughts भी पढ़े : 

Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

 

 

 

 

 

 

 

Tuesday-thoughts-Positive-Suvichar-good-morning-inspirational-quotes

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।