Tuesday Thoughts – तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में…

तब जाकर पता चलता है कौन हाथ छुड़ाकर भागता है,कौन हाथ पकड़ कर - सुविचार

Tufan bhi aana jaruri hai jindagi me tab jakar pata chalta hai kaun hath chhudakar bhagta hai kaun hath pakad kar

Tuesday-Thoughts-Status-Relationship-Motivational-Quotes-in-Hindi-Positive-Vibes-Today

तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में 

तब जाकर पता चलता है 

कौन हाथ छुड़ाकर भागता है 

कौन हाथ पकड़ कर 

हर बात दिल पे लोगे तो रोते रह जाओगे,
अब जैसे के साथ वैसा बनना सीखो!

 

 

 

कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुद्र को सुखा नहीं सकती!

 

 

 

सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाएं,
और उस रास्ते पर तब तक संघर्ष करें जब तक आप मंज़िल को न पालें!

 

 

 

जो प्रश्न पूछता है वह पांच मिनट के लिए मूर्ख होता है,
जो प्रश्न नहीं पूछता वह हमेशा के लिए मूर्ख बना रहता है!

 

 

 

जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो,
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना,
क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते!

 

 

 

 

 

यह THOUGHTS भी पढ़े :

Saturday Thoughts : जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर,भगवान् का नाम आए…

Friday Thoughts : जीवन की किताबों पर, बेशक नया कवर चढ़ाइये…

Monday Thoughts : जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है,

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

 

 

 

 

Tuesday-Thoughts-Status-Relationship-Motivational-Quotes-in-Hindi-Positive-Vibes-Today

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।