breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनबीमारियां व इलाजलाइफस्टाइलहेल्थ
Trending

सावधान…! आपके कंघे में आ जाते है 'बाल,' या नहाते वक्त गिरते है 'बाल'…? 'ख़तरा' सर पर है..!!

Hair Fall : यह कोई आम बात नहीं..? है लक्षण एक गंभीर बीमारी का..! जानियें क्या है ख़तरा और उसके उपाय

Hair Fall Sign of Disease

नई दिल्ली,(समयधारा) : कई बार हम कंघा करते है तब दो-चार बाल उसमे आ जाते है l या जब हम नहाते है तो ऐसा हो जाता है l 

अब बहुत से लोग इस बात को आयी-गयी कर देते है l उनके लिए यह एक नार्मल बात है l क्या सच में..?  

कैंसर….! टीबी…! डिप्रेशन…! कुपोषण…! अगर आपके बाल झड़ रहे है,

तो इसका मतलब है की आपने इन सारी गंभीर बीमारियों  में से किसी एक बिमारी को अपने शरीर में मेहमान बना कर रखा है..! या सभी को…!!!!

बालों का झड़ना इन आसान उपायों से हो सकता है दूर..l  

पिछले कुछ वर्षो में भारतीय पुरुषों में समय से पहले ही बाल झड़ने की समस्या में वृद्धि हुई है।

बाल झड़ने की शिकायत करने वाले हर 10 लोगों में से करीब आठ पुरुष होते हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक, 20 और 30 वर्ष से ऊपर की आयु वाले,

युवाओं की एक बड़ी तादाद ऐसी है जो बाल उगाने वाली सर्जरी कराना पसंद करते हैं। 

सावधान...! आपके कंघे में आ जाते है 'बाल,' या नहाते वक्त गिरते है 'बाल'...? 'ख़तरा' सर पर है..!!
सावधान…! आपके कंघे में आ जाते है ‘बाल,’ या नहाते वक्त गिरते है ‘बाल’…? ‘ख़तरा’ सर पर है..!!
किसी व्यक्ति के दिन में यदि 50 से 100 बाल झड़ते हैं तो यह एक सामान्य बात है। Hair Fall Sign of Disease
लेकिन इससे अधिक बाल गिरना इस बात का संकेत देता है कि सब कुछ ठीक नहीं है। इस कंडीशन को एलोपेसिया कहते हैं।
समय से पहले बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार कारकों में प्रमुख हैं- मानसिक तनाव, धूम्रपान, मदिरा पान, प्रदूषण और अच्छी खुराक की कमी है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, “एलोपेसिया आमतौर पर आनुवांशिक होता है।
हालांकि, आज जीवनशैली में परिवर्तन और तनाव के कारण भी युवक इस समस्या में फंस रहे हैं।
बाल गिरने के पीछे अत्यधिक मानसिक या शारीरिक तनाव भी एक बड़ा कारण है। Hair Fall Sign of Disease
शरीर से आमतौर पर तीन महीनों के अंतराल के बाद बाल गिरते हैं।
इसके अलावा, कुछ बीमारियां जो कि विषैले खाद्य पदार्थो से होती है, उनकी वजह से भी बाल गिर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “तनाव से भरी नौकरी और जंक फूड की खपत से बाल गिरने लगते हैं।
Hair Fall : यह कोई आम बात नहीं..? है लक्षण एक गंभीर बीमारी का..! जानियें क्या है ख़तरा और उसके उपाय
Hair Fall : यह कोई आम बात नहीं..? है लक्षण एक गंभीर बीमारी का..! जानियें क्या है ख़तरा और उसके उपाय
इनमें पोषक तत्वों और फाइबर का अभाव होता है।
पर्याप्त मात्रा मंे पानी न पीने, धूम्रपान करने और अल्कोहल के अधिक सेवन से भी समय से पहले बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।”
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बालों की मजबूती के लिए पोषण महत्वपूर्ण है।
अस्थि मज्जा को छोड़कर, मानव शरीर का कोई अन्य हिस्सा प्रति माह आधा इंच की गति से नहीं बढ़ता।
इसलिए बालों को सही पोषण प्रदान करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया, “जब तक समस्या गंभीर नहीं हो जाती और उपचार की आवश्यकता नहीं होती,
तब तक जीवनशैली में परिवर्तन लाकर बालों की समस्या को 80 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
जीवनशैली में साधारण से बदलाव लाकर ऐसा किया जा सकता है, Hair Fall Sign of Disease
जैसे कि सात घंटे की गहरी नींद, पीने का पर्याप्त पानी, और प्रोटीन युक्त आहार का सेवन।”
समय से पहले बालों के झड़ने को रोकने के लिए कुछ युक्तियां :
* सिर की गुनगुने तेल के साथ मालिश करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और बालों के रोम छिद्र खुले रहते हैं।
* योग और ध्यान जैसी तकनीकों के माध्यम से तनाव कम करने की कोशिश करें। तनावपूर्ण परिस्थितियों से बचें।
तनाव हार्मोन, जैसे कि एपिनेफ्रीन और कोर्टिसोल, बालों के प्राकृतिक विकास में हस्तक्षेप करते हैं।
* ताजे फल और सब्जियां खाएं, क्योंकि वे स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करती हैं।
लोहे, जस्ता, प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर भोजन का उपभोग करें।
* धूम्रपान करने और एल्कोहल पीने से बचें। 
( इनपुट समयधारा के पुराने पन्नों से ) 
Hair Fall Sign of Disease

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button