Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
मंगलवार सुविचार : "जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए"

किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं है।
जो लोग दिल से आपके साथ रहना चाहते हैं, उन्हें स्वीकार कीजिए
और जो लोग आपके अपने होने का झूठा आडंबर दिखाते हैं
उन्हें अस्वीकार करने का साहस रखिये।
“जीवन में रिश्तों के पारखी अवश्य बनिए”
यह भी पढ़े :
Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….
शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है
Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख”
राफेल घोटाला तो कुछ भी नहीं NDA का बड़ा घोटाला फसल बीमा योजना : पी. साइर्ंनाथ
दिवाली स्पेशल जोक्स : आदरणीय रसगुल्ला मामा सादर प्रणाम, बड़े हर्ष के साथ …..
है परेशान कब और किस दिन काटें नाख़ून या बाल..? लो यह है समाधान…!
(इनपुट सोशल मीडिया से)