Wednesday-Thoughts-positive-suvichar-motivational-quotes-in-hindi-good-morning
संघर्ष के दौरान भीड़ देख कर डरना मत
आपकी प्रतिस्पर्धा अपने आप से है उस भीड़ से नहीं।
अगर आप आज रुक जाते हैं तो
आपका आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।
आज आप जिस संघर्ष में हैं,
वह कल के लिए आपकी आवश्यक
ताकत का विकास करता है. हार मत मानो.
अगर हम अपने प्रयासों को साहसपूर्वक जारी रखते हैं,
तो जीत तब भी होगी जब कभी-कभी वे व्यर्थ दिखाई देते हैं।
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब
आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं
जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
Wednesday-Thoughts-positive-suvichar-motivational-quotes-in-hindi-good-morning