Women’s day Special: Friday thoughts-पसंद उसे कीजिये जो आप में परिवर्तन लाएं

....वरना प्रभावित तो मदारी भी कर लेते हैं।

प्रेरणादायक विचार

Womens-day-special-Friday-thoughts-Motivational-quotes

 

पसंद उसे कीजिये जो आप में परिवर्तन लाएं

वरना प्रभावित तो मदारी भी कर लेते हैं।

 

 

 

एक महिला वह होती है जो भीड़ द्वारा दिखाए गए निर्देश का,

पालन करने के बजाय अपने कदमों पर चलती है।

 

 

 

औरतें वो नहीं सुनना चाहती जो आप सोचते हैं,
औरतें वो सुनना चाहती हैं जो वो सोचती हैं …

 

 

 

यह भी पढ़े:

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

 

 

 

 

Womens-day-special-Friday-thoughts-Motivational-quotes

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।