breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Match Preview GTvsMI – हार्दिक या रोहित, गुजरात या मुंबई, कौन खेलगा फाइनल, जानें मैच से जुडी सभी अपडेट

Qualifier 2 यानी आईपीएल का सेमीफाइनल, जो टीम जीतेगी सीधे फाइनल में चेन्नई से होगा मुकाबला, देखें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Qualifier-2 Match Preview GtvsMI Narendra-Modi-Cricket-Stadium-Pitch-Report

अहमदाबाद/गुजरात (समयधारा) : Qualifier 2 यानी आईपीएल का सेमीफाइनल l

जो टीम जीतेगी सीधे फाइनल में चेन्नई से होगा मुकाबला l आइये सबसे पहले जान लेते है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसी हैl

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से बिल्कुल उलट माहौल होगा।

Highlights Eliminator MIvsLSG – मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से रौंदा

तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी। एक लाख लोगों वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी,

लेकिन राशिद खान और पीयूष चावला जैसे स्पिनर किसी भी मैदान पर विकेट झटकने में माहिर हैं।

हालांकि, यहां अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले।

Qualifier-2 Match Preview GtvsMI Narendra-Modi-Cricket-Stadium-Pitch-Report

इसमें कोई शक नहीं है कि अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या की टीम को हराना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा।

Highlights GtvsCSK Qualifier 1- चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK फाइनल में

हालांकि, पिछले कुछ मैचों में जिस अंदाज में मुंबई इंडियंस खेली है उससे अब उसके चैंपियन बनने के चांसेज बढ़ गए हैं।

बावजूद इसके टेबल टॉपर रही गुजरात के पास कई मैच विनर हैं जो मुंबई को कड़ी टक्कर देंगे l

Qualifier-2 Match Preview GtvsMI Narendra-Modi-Cricket-Stadium-Pitch-Report

गुजरात टाइटंस का यह होम ग्राउंड है तो रोहित शर्मा भी इस मैदान से खूब परिचित हैं। दोनों ही टीमों में क्वॉलिटी प्लेयर्स हैंl

IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, देवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन, डुआन जानसन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, संदीप वारियर, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन

संभावित प्लेयिंग XI 

रोहित शर्मा (कप्तान), पीयूष चावला, टिम डेविड, ईशान किशन, आकाश मधवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ,कैमरून ग्रीन, 

गुजरात टाइटन्स टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, दर्शन नलकंडे, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल, दासुन शनाका
संभावित प्लेयिंग XI 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, मोहित शर्मा, शुभमन गिल,, मोहम्मद शमी, राशिद खान, रिद्धिमान साहा,राहुल तेवतिया, नूर अहमद, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर,

Qualifier-2 Match Preview GtvsMI Narendra-Modi-Cricket-Stadium-Pitch-Report

 

Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button