COVID 19 : भारत कोरोना का बनता जा रहा है ज्वालामुखी, कुल केस 246628

कोरोना से कई राज्यों का हाल-बेहाल , कुल मौतें 6929, एक्टिव केस 1 लाख 20 हजार के पार, महाराष्ट्र- 82968, तमिलनाडू-30152, दिल्ली-27654, गुजरात-19592, राजस्थान-10331, उत्तरप्रदेश-9733, और मध्य प्रदेश-9228,

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

नई दिल्ली (समयधारा) : भारत में कोरोना कई नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है l

 COVID19  संक्रमितों का आंकड़ा 2.46 लाख के पार पहुंच गया है l 

इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में दुनिया भर में  टॉप 5 में पहुँच गया है l

इटली और स्पेन को पीछे छोड़ भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है l भारत ने कोरोना में इटली को भी पछाड़ दिया हैl  

भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली और स्पेन से भी अधिक हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 9,971 नए केस दर्ज किये गए है l 

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गयी है l  इसमें से 1,20,406 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में RECORD 287 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6929 हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में 5,220 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,19,293 मरीज ठीक हो चुके हैl

राज्यों में महाराष्ट्र- 82968 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-30152, दिल्ली-27654, गुजरात-19592, राजस्थान-10331, उत्तरप्रदेश-9733, और मध्य प्रदेश-9228 सहित कई राज्य आते है l  

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628
  1. महाराष्ट्र – 82,968 मौतें – 2969
  2. तमिलनाडू – 30,152 मौतें – 251
  3. दिल्ली – 27,654,मौतें – 761
  4. गुजरात – 19,592 मौतें – 1,219
  5. राजस्थान – 10,331 मौतें – 231
  6. उत्तर प्रदेश – 10,103 मौतें – 268
  7. मध्य प्रदेश – 9,228 मौतें – 399
  8. वेस्ट बंगाल – 7,738 मौतें – 383
  9. कर्नाटक – 5,213 मौतें – 59
  10. बिहार – 4,915 मौतें – 30
  11. आंध्रप्रदेश – 4,510 मौतें – 73
  12. हरियाणा – 3,952 मौतें – 24
  13. तेलंगाना – 3,496 मौतें – 123
  14. जम्मू कश्मीर – 3,467 मौतें – 39
  15. ओडिशा – 2,781 मौतें – 8
  16. पंजाब – 2,515 मौतें – 50
  17. असम – 2,397 मौतें – 4
  18. केरल – 1,807 मौतें – 15
  19. उत्तराखंड – 1,303 मौतें – 11
  20. झारखंड – 1000 मौतें – 7
  21. छतीसगढ़ – 923, मौतें – 4
  22. त्रिपुरा – 747 मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  23. हिमाचल प्रदेश – 400 मौतें – 5
  24. चंडीगढ़ – 309 मौतें – 3
  25. गोवा – 267 मौत – 0
  26. मणिपुर – 157 मौत – 0
  27. नागालेंड -107 मौतें – 0
  28. पांडेचेरी – 99 मौत – 1
  29. लद्दाख – 99 मौतें – 0
  30. अरुणाचल प्रदेश – 47 मौत – 0
  31. अंडमान निकोबार – 33 मौतें – 0
  32. मेघालय – 33, मौते – 1
  33. मिजोरम – 24 मौत – 0
  34. दादर नगर हवेली – 19 मौत – 0
  35. सिक्किम – 7 मौत – 0

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

कोरोना इटली से आगे भारत, रिकॉर्डतोड़ मामलों से अनलॉक पर उठे सवाल..?

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2,46,628 हो गई है l

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

इस तरह से भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में इटली के बाद स्पेन (Spain) को भी पीछे छोड़ दिया है l

भारत दुनिया का 5वां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बन गया है l  स्पेन में अब तक 2,41,310 पॉजिटिव केस मिले हैं l  

अभी तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमित की तादात 66,63,304 हो गयी  है l वही मरने वालों की संख्या  3,92,802 हो  गयी है l 

अमेरिका अभी भी 19,58,647 कोरोना केस के साथ दुनिया में नंबर एक स्थान पर बना हुआ  है l अमेरिका में 1,11,367 लोगों की मौत हो चुकी है l 

अमेरिका के बाद ब्राजील 6,73,807 फिर रूस 4,58,689  उसके बाद इंग्लैंड  2,84,868 और फिर भारत 2,45,962 है l 

खबर लिखे जाने तक विश्व के टॉप 5 कोरोना संक्रमित देश इस प्रकार है l  

  1. अमेरिका  19,58,647
  2. ब्राजील 6,73,807
  3. रूस 4,58,689
  4. इंग्लैंड  2,84,868
  5. इंडिया  2,46,628

गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l 

पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 94,000 मामलें सामने आ चुके है l

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l 

बात करें भारत की तो भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दियें है l रोज करीब-करीब 10000 नए मामलें सामने आ रहे हैl 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या राजधानी दिल्ली या फिर तमिलनाडु-गुजरात सभी जगह कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है l 

इस वजह से भारत में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l

बंगाल में रिकॉर्ड केस दर्ज हुए है l वही दिल्ली और मुंबई में रोज हालात बुरे होते जा रहे है l 

यूरोप के कई देशों ने कोरोना पर काबू करना शुरू कर दिया है l एक समय कोरोना का सबसे ज्यादा असर यूरोप में ही देखा जा रहा था l 

टॉप 5 देशों में यूरोप के ही देश शामिल थे l वही अब भारत ने टॉप5 CLUB में एंट्री कर ली है l 

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

Radha Kashyap: