breaking_newsimageGalleryअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

जेट एयरवेज वित्तीय संकट 18 मार्च तक सामान्य हो जाएगा – नरेश गोयल

Jet Airways financial crisis will become normal till March 18 – Naresh Goyal

मुंबई, 2 मार्च : जेट एयरवेज वित्तीय संकट 18 मार्च तक सामान्य हो जाएगा – नरेश गोयल 

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की यात्री एयरलाइन के लिए एक बचाव योजना को बचाने हेतु

अध्यक्ष पद छोड़ने की तेज होती अटकलों के बीच उन्होंने कहा कि स्थिति 18 मार्च तक सामान्य हो जानी चाहिए।

एयरलाइन के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा है, “मैं व्यक्तिगत तौर पर आप सभी से बस थोड़ी देर के लिए

अपना निरंतर समर्थन जारी रखने की अपील करता हूं, ताकि हम एक साथ मिलकर रेखा पार कर सकें।” 

कर्मचारियों से वादा करते हुए उन्होंने कहा, “जब हमारे सीईओ विनय दूबे और उनकी टीम इस महीने की 18 तारीख तक

एक नया विस्तृत अपडेट सुनिश्चित करेगी, उस वक्त तक मुझे भरोसा है कि स्थिति धीरे-धीरे

हमारे पक्ष में होती जाएगी। इस अपडेट को 18 मार्च तक साझा किया जाएगा।”

एक भावुक संदेश में गोयल ने कहा, “इस जज्बे ने मुझे अपने दिल से आप सभी को अपील करने की शक्ति दी है,

ताकि इस कठिन परिस्थिति को आप मेरे साथ उस वक्त तक सहन कर सकें,

जबतक कि हम अशांति और वित्तीय चुनौतियों से बाहर नहीं निकल जाते।” 

कुछ मीडिया रपटों में 28 फरवरी को कहा गया था कि गोयल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और पद छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।

इसके बाद जेट एयरवेज का शेयर शुक्रवार को पांच फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ।

हालांकि कारोबारी अवधि के बाद एक नियामकीय फाइलिंग में एयरलाइन ने कहा,

“कंपनी हालांकि स्टॉक एक्सजेंच में अपने शेयर कीमतों में वृद्धि के कारणों पर टिप्पणी करने में असमर्थ है।” 

Jet Airways financial crisis will become normal till March 18 – Naresh Goyal

आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button