Champions Trophy 2025 India became champion after 12 years beat newzealand by 4 wickets
दुबई Champions Trophy Final : INDvsNZ भारत 12 साल बाद बना चैंपियन 4 विकेट से न्यूजीलैंड को दी मात l
Champions Trophy Final Highlights INDvNZ – भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा चैंपियंस ट्रॉफी पर एक बार फिर जमाया कब्जा l
कप्तान रोहित शर्मा (76) शुभमन गिल (31) श्रेयस अय्यर (48) अक्षर पटेल (29) वही के एल राहुल ने (34) रन बनायें l
इससे पहले,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (#championstrophy) का फाइनल मुकाबला जारी है l
भारत के तीन विकेट गिर गए है l वही न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट 251 रन बनायें l
भारत की और से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती 2-2 विकेट लिए l वही जडेजा और शमी को एक एक सफलता मिली l
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बॉल टू बॉल कवरेज जारी हैl
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हैl उसके दोनों ओपनर रचिन रवींद्र, विल यंग ने न्यूजीलैंड के लिए मजबूत शुरुआत की हैl
भारत के गेंदबाजों ने कोई ख़ास गेंदबाजी का प्रदर्शन अभी तक नहीं कियाl
Champions Trophy Final Live NZvsIND Newzealand Score 251 India Batting
भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है, पर न्यूजीलैंड को कम आंकना भारत के लिए भारी भूल भी साबित हो सकता है l
ऐसे में भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है l आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ गई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले खिताबी भिड़ंत से पहले टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के चोटिल होने की खबर आ रही है।
यही कारण है कि भारतीय टीम की टेंशन बढ़ी है। विराट कोहली को ये चोट नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान लगी है।
हालांकि, चोट लगने के बाद बताया जा रहा है कि विराट फौरन फिजियो के पास गए और गंभीरता का जायजा लिया।