और एक क्रिकेट सुपर स्टार ने क्रिकेट से लिया संन्यास

स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट जगत ने जमकर सराहना की.

और एक क्रिकेट सुपर स्टार ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Cheteshwar-Pujara-Announce-Retirement-Know-Sachin-Gautam-Gambhir-and-Other-Reaction 

नयी दिल्ली (समयधारा) : भारतीय क्रिकेट जगत ने रविवार को खेल के सभी प्रारूप से संन्यास लेने वाले स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने के लिए जमकर सराहना की।

पुजारा ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए।

पुजारा के रिटायरमेंट के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर समेत अन्य दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी है।

चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था।

उस मैच में सचिन तेंदुलकर भी खेल रहे थे। घरेलू क्रिकेट का नया सीजन शुरू होने वाला है।

कई लोगों को उम्मीद थी कि पुजारा सौराष्ट्र के लिए फिर से खेलेंगे। लेकिन उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। उन्हें लगा कि यह सही समय है।

Cheteshwar-Pujara-Announce-Retirement-Know-Sachin-Gautam-Gambhir-and-Other-Reaction

सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि चेतेश्वर पुजारा की मजबूत तकनीक भारत की टेस्ट मैचों में कई जीत का आधार थी।

उन्होंने यह भी कहा कि 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में मिली सीरीज जीत उनकी भागीदारी के बिना संभव नहीं थी।

103 टेस्ट मैचों में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

पुजारा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में आठवें नंबर पर रहे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 21301 रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने पुजारा के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पुजारा आपको हमेशा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देखना सुकून देता था।

आप हर बार मैदान पर शांत, साहस और टेस्ट क्रिकेट के प्रति गहरा प्यार लेकर आते थे। आपकी ठोस तकनीक, धैर्य और दबाव में संयम टीम के लिए एक स्तंभ रहा है।’

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर किसने क्या कहा?

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, ‘जब तूफान आया तो वह डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं तब उन्होंने अपना जुझारूपन दिखाया।

पुज्जी को बधाई।’ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने राष्ट्रीय टीम के प्रति पुजारा की प्रतिबद्धता की सराहना की।

युवराज ने लिखा, ‘‘ऐसा व्यक्ति जिसने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए लगा दी। शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई पूजी। फिर मिलेंगे।’

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘उनका साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प स्पष्ट दिखाई दिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्हें जो चोटें लगीं,

वे मेरे लिए पुजारा के उस क्रिकेटर का प्रतीक हैं जो अपने देश के लिए अपना सब कुछ झोंक देता है। शाबाश और आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’’

Cheteshwar-Pujara-Announce-Retirement-Know-Sachin-Gautam-Gambhir-and-Other-Reaction

Vinod Jain: