Cricket COVID19 असर : BCCI ने दिया कोरोना झटका, दो देशों का दौरा किया रद्द

कोरोना का असर खेलों में दिखना शुरू, बीसीसीआई ने दो दिनों में दो देशों के दौरे किये रद्द

Breaking News : भारतीय टीम पर कोरोना का साया, एक खिलाड़ी संक्रमित, क्या अन्य खिलाडियों..?

corona-ka-asar bcci-cancels-indian-cricket-teams-tour-of-two-countries

मुंबई(समयधारा) : देश में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है l

इस समय देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3.20 लाख के पार हो गयी है l 

वही कोरोना वायरस का उद्योगों के साथ खेल-कूद के आयोजनों पर असर होना दिखाई देना शुरू हो गया है।

भारत के सबसे लोकप्रिय और कमाई वाले खेल क्रिकेट के आयोजनों पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है।

इस वायरस की वजह से पिछले दो दिनों में बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम का दो देशों का दौरा रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा है।

कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई(BCCI) ने अभी तक भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की सुविधा नहीं दी है।

जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेटर फिलहाल घर पर ही हैं।

यदि प्रैक्टिस ही नहीं होगी तो भारतीय खिलाड़ी इस परिस्थिति में विदेश दौरे पर कैसे जायेंगे इस विचार से यह निर्णय लिया गया हो ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।

कल बीसीसीआई ने भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा रद्द किया था।

श्रीलंका में भारतीय टीम 3 ट्वेंटी-20 और 3 वनडे मैच खेलने वाली थी। इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट संघ में चर्चा हुई थी।

corona-ka-asar bcci-cancels-indian-cricket-teams-tour-of-two-countries

ये दोनों श्रृंखलाएं जून-जुलाई में खेली जाने वाली थीं। सरकार की अनुमति के बाद ये श्रृंखला कब खेलनी है,

यह तय होना था परंतु बीसीसीआई कल दौरा ही रद्द कर दिया।

12 जून को बीसीसीआई ने फिर से एक और देश का दौरा रद्द करने का फैसला किया है। अबकी बार जिम्बावे का दौरा रद्द हुआ है।

भारतीय टीम अगस्त में जिम्बावे का दौरा करने वाली थी जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच की श्रृंखला होनी थी।

परंतु इस दौरे को भी आज रद्द करने का निर्णय बीसीसीआई द्वारा लिया गया है।

मीडिया में दिए गए साक्षात्कार के अनुसार बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण भारतीय टीम श्रीलंका और जिम्बावे के दौरे पर नहीं जा सकेगी।

corona-ka-asar bcci-cancels-indian-cricket-teams-tour-of-two-countries

भारतीय टीम 24 जून से श्रीलंका में ट्वेंटी-20 और वनडे श्रृंखला खेलने के बाद अगस्त में जिम्बावे में 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए जाने वाली थी।

परंतु कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये दौरे नियोजित समय पर नहीं हो सकेंगे।

Radha Kashyap: