breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

देश के शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए

सेंसेक्स 767 अंक निफ्टी 229 अंक बैंकनिफ्टी 173 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

share bazar me jordar teji stock market india close high 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गयीl

सेंसेक्स 767 अंक निफ्टी 229 अंक बैंकनिफ्टी 173 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 767.00 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 60,686.69 के स्तर बंद हुआ।

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 229.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की मजबूती के साथ 18102 के स्तर पर बंद हुआ।

सोने का भाव 5 महीने की हाई पर पहुंचा है। सोने में 1 हफ्ते में 2.5%, 1 महीने में 3.5% की तेजी आई है।

शेयर बाजार में आज तेजी का रुख, मार्केट ऊपर

गोल्ड में 6 महीने में सबसे बड़ी वीकली छलांग लगाई है। महंगाई बढ़ने से सोने में हेजिंग बढ़ी है।

एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने ने 2.5 फीसदी , 1 महीने में 3 फीसदी, 3 महीने में 6 फीसदी का पॉजिटीव रिटर्न दिया है

Anupama सीरियल में आने वाले है कई धमाकेदार Twist..? बा करेगी बड़ा धमाका..!

जबकि 1 साल में इसने 3.5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

वहीं इसकी 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो सोने ने निवेशकों को 60 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Highlighs AUS vs PAK : #MatthewWade की आंधी में उड़े पाकिस्तानी, रोमांचक मैच में ऑस्ट्रलिया ने पाक को हराया

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख हैl लगातार गिरावट के बाद बाजार आज गुलजार हुआ हैl 

सेंसेक्स 309 अंक निफ्टी 97 अंक बैंकनिफ्टी 103 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (9.55am)

आज सुबह 9.19am पर शेयर बाजार 

लड़का-लड़की जोक्स : He:- बेबी आई मिस यू  She:- अब किसका फ्लैट खाली मिल गया तुझे ???

सेसेंक्स 309.35 अंकों की बढ़त के साथ 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60229.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 96.70 अंक यानी 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ 17970.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Punjab National Bank ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, SA की ब्याज दरें घटाईं

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 420.20 अंकों की बढ़त के साथ 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 60339.89 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 82.70 अंक यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17956.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बीमारी रहेगी दूर-दूर-जब सर्दियों में खाएंगे खजूर, जाने कब और कैसे खाएं Dates

वैश्विक शेयर बाजारों का हाल चाल (share bazar me jordar teji stock market india close high  )

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहा है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY और DOW FUTURES में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है ।

हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। ऐसे में ग्लोबल मार्केट से संकेत मिल रहे है कि भारतीय बाजारों की आज शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।

Friday thoughts:तस्वीरों में साथ खडे़ होने और तकलीफों में साथ खड़े होने में…

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button