क्रिकेट

Highlighs AUS vs PAK : #MatthewWade की आंधी में उड़े पाकिस्तानी, रोमांचक मैच में ऑस्ट्रलिया ने पाक को हराया

World Cup T-20 2nd Semi Fina : पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

Share

Highlighs AUS vs PAK World Cup T-20 2nd Semi Final 

दुबई/नयी दिल्ली (समयधारा) : वर्ल्ड कप टी 20 के दूसरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया l 

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में सफ़र खत्म हो गया l वही ऑस्ट्रेलिया अब फाइनल में 14 नवंबर को न्यूज़ीलैण्ड से भिड़ेगा l 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनायें l 

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर रहते मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया l मैन ऑफ़ द मैच मैथ्यु वेड (Matthew Wade) को मिला l 

अब T20 worldcup की ट्राफी एक नयी टीम उठाएगी l न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था।

मैच की शुरुआत में पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं।

Highlighs AUS vs PAK World Cup T-20 2nd Semi Final 

उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया ने शुरू में नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। डेविड वॉर्नर (30 गेंदों पर 49 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने रन गति बनाए रखी थी।

इसके बाद वेड (17 गेंदों पर नाबाद 41 रन, दो चौके, चार छक्के) और स्टॉयनिस (31 गेंदों पर नाबाद 40, दो चौके, दो छक्के) ने

अपनी आक्रामकता का खूबसूरत नजारा पेश किया और शादाब खान (22 रन देकर चार विकेट) के प्रयासों पर पानी फेर दिया।

Highlighs AUS vs PAK World Cup T-20 2nd Semi Final 

जब ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे तब हसन अली ने वेड का कैच टपकाया।

उन्होंने इसके बाद अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर शार्ट फाइन लेग, काउ कार्नर और फिर फाइन लेग पर विजयी छक्का लगाया।

उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाया।

इससे पहले भारत को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शाहीन आफरीदी ने पहले ओवर में अपनी स्विंग का कमाल दिखाया और आरोन फिंच को चौंका कर पगबाधा आउट किया।

वॉर्नर ने इमाद वसीम पर लगातार छक्का और दो चौके लगाकर रन गति बढ़ायी

जबकि मिशेल मार्श (22 गेंदों पर 28 रन) ने हारिस रऊफ का स्वागत छक्के और चौके से किया। इससे ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले में 52 रन बनाने में सफल रहा l 

Vinod Jain