क्रिकेट

OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final

Highlights ICC WorldCup AUSvsIND Finale - भारत की वर्ल्डकप के फाइनल में शर्मनाक हार, 10 मैच की जीत के बाद भारत की यह हार काफी दर्दनाक है l' करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल टूट गया l

Share

Highlight Final AUSvsIND Australia beat india by 6 wickets won worldcup title 6th time ind-vs-aus-final-icc-cricket-world-cup-2023 

अहमदाबाद (समयधारा) : OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final l 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन बनाये जिससे उन्होंने मैच भारत से छीन लिया l 

भारत का दिल फिर टूट गया l ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया l 6ठी बार खिताब पर कब्जा जमा कर ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया की वो क्यों वर्ल्ड की सर्वश्रेष्ठ टीम है l 

भारत के बल्लेबाज नहीं चलें उसके बाद गेंदबाजों ने निराश किया l

Highlights ICC WorldCup AUSvsIND Finale – भारत की वर्ल्डकप के फाइनल में शर्मनाक हार,

10 मैच की जीत के बाद भारत की यह हार काफी दर्दनाक है lकरोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल टूट गया l 

इससे पहले,  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल जारी है,

भारत ने 240 रन बनायें है l जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए है l 

फिनाले में जो प्रदर्शन था उस हिसाब से भारत मुकाबले से लगभग बाहर दिख रहा था पर शमी और बुमराह ने फिर भारत को मैच में वापसी करवाई l  बुमराह ने 2 वही शमी को 1 सफलता हाथ लगी l  

Live WC Finale : बूम-बूम बुमराह ने मैच में कराई वापसी, 2 विकेट झटके, AUS-70/3 (13.0)

Highlight Final AUSvsIND Australia beat india by 6 wickets won worldcup title 6th time ind-vs-aus-final-icc-cricket-world-cup-2023 

इससे पहले,  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल जारी है,

भारत ने 240 रन बनायें है l जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए है l 

फिनाले में जो प्रदर्शन था उस हिसाब से भारत मुकाबले से लगभग बाहर दिख रहा था पर शमी और बुमराह ने फिर भारत को मैच में वापसी करवाई l 

बुमराह ने 2 वही शमी को 1 सफलता हाथ लगी l  

 

आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका पूरा भारत इंतजार कर रहा था l

क्रिकेट के महाकुम्भ के फिनाले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है l

यानी भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा l भारत ने अपनी प्लेयिंग xi में कोई बदलाव नहीं किया है l 

इससे पहले, 

आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2023) के फाइनल का मंच जम चूका है l

फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है l और पूरा देश इस समय फिनाले के खुमार में डूबा है l 

Live Score ICC WorldCup Final INDvsAUS India Score 240 Australia lost 3 wickets 

हर तरफ फिनाले के आगोश में लोग है सन्डे होने की वजह से लोगों ने घर में ही दोस्तों के साथ डेरा डाल छोटे पर्दे पर मैच का लुफ्त उठाने के लिए सभी तैयारियां कर ली है l 

जहाँ एक और भारत लगातार 10 जीत शानदार फॉर्म के साथ फाइनल में पहुंची है वही ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती हार को भुलाते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के फिनाले में 8वीं बार कदम रखा है l 

फिनाले में किसी भी टीम को कम नहीं समझना होगा खास्कार ऑस्ट्रेलिया को वह मैच में कभी भी भारत का तख्ता पलट सकती है l 

वही भारतीय टीम जोश से भरी हुई है पर टीम फाइनल के प्रेसर को झेलने के लिए पूरी तरह तैयार है या नहीं..? 

Highlight Final AUSvsIND Australia beat india by 6 wickets won worldcup title 6th time ind-vs-aus-final-icc-cricket-world-cup-2023 

इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि भारत की टीम शांत है खासकर कप्तान रोहित शर्मा और फॉर्म में जो अन्य खिलाड़ी है l 

अब बात करते है अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की क्रिकेट मैच में टॉस सबसे अहम हिस्सा होता है।

इस विशाल स्टेडियम की स्ट्रेट बाउंड्री 75 गज के करीब है। स्क्वॉयर बाउंड्री भी लंबी है।

ऐसे में इस बात की संभावना रहती है कि अगर बल्लेबाज स्पिनर्स पर क्लीन हिट ना करें तो गेंद बाउंड्री के भीतर गिर या लपकी जा सकती है।

इसको देखते हुए फाइनल में एक्स्ट्रा स्पिनर उतारकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन की परीक्षा ले सकती है।

अश्विन को पिछला वर्ल्ड कप भी खेलने का अनु‌भव है और वह टीम के काम आ सकता है।

मैदान पर कमाल के साथ ही कई बार टीमों को किस्मत का भी साथ चाहिए होता है।

Highlight Final AUSvsIND Australia beat india by 6 wickets won worldcup title 6th time ind-vs-aus-final-icc-cricket-world-cup-2023 

कई बार ऐसी परिस्थिति होती है कि टॉस के साथ ही लगभग तय हो जाता है कि विजेता कौन सी टीम होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल होना है।

 

इससे पहले भी पिच के साथ ही टॉस को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतने पर पहले क्या करेंगे?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 11 पिचें हैं। अभी तक साफ नहीं है कि मुकाबला किस पिच पर होगा।

लेकिन इतना तो साफ है कि मैच वैसी पिच पर होगी, जहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी। अच्छी खासी टर्न देखने को मिल सकती है।

Highlight Final AUSvsIND Australia beat india by 6 wickets won worldcup title 6th time ind-vs-aus-final-icc-cricket-world-cup-2023 

ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी ही करेगा। क्योंकि पुराने होने के साथ पिच पर बल्लेबाज मुश्किल होती जाएगी।

कोलकाता में हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में भी ऐसा ही हुआ था।

वैसे भी क्रिकेट को जानने वाले हमेशा कहते हैं कि बड़े मैचों में टीमों को पहले बल्लेबाजी ही करनी चाहिए।

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हमेशा स्कोरबोर्ड प्रेशर होता है। 1983 में भारत ने 183 रन बनाकर खिताब जीत लिया था।

2019 में इंग्लैंड की विस्फोटक बैटिंग लाइनअप 242 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और अंत में मुकाबला जैसे-तैसे टाई हो पाया था।

इसलिए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा टॉस जीते या फिर पैट कमिंस, पहले बल्लेबाजी ही चुनेंगे।

भारतीय टीम के कुछ सदस्य ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के लिए निर्धारित समय से पहले ही स्टेडियम पहुंच गए थे।

राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के तमाम महत्वपूर्ण सपोर्ट स्टाफ ने जिस तरह से पिच के आसपास चहलकदमी करते हुए काफी माथापच्ची की,

उससे बहुत कुछ तो नहीं, लेकिन कुछ संकेत जरूर मिला।

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की सक्रियता देखते हुए यह सवाल भी उभरा कि क्या भारत फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर ऑस्ट्रेलिया को ‘गुगली’ देगा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा।

Highlight Final AUSvsIND Australia beat india by 6 wickets won worldcup title 6th time ind-vs-aus-final-icc-cricket-world-cup-2023 

Highlight Final AUSvsIND Australia beat india by 6 wickets won worldcup title 6th time ind-vs-aus-final-icc-cricket-world-cup-2023 

 

Ravi