Highlights 12th Match MIvsKKR : मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात

वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में केकेआर की पारी को 116 रनों पर समेट दिया,13वें ओवर में मुंबई ने दो विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.

Highlights 12th Match MIvsKKR : मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात

Highlights-12th-Match MIvsKKR Mumbai-Indians-Beat-Kolkata-Knight-Riders-by-8-Wickets

मुंबई: Highlights 12th Match MIvsKKR – मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात l

बात करें इस आईपीएल की तो पहले 11 मैचों में 9 टीमों ने अपना जीत का खाता खोल दिया था।

सिर्फ मुंबई इंडियंस को जीत नहीं मिली थी। अब हार्दिक पंड्या की टीम को भी सीजन की पहली जीत मिल गई है।

सीएसके और गुजरात से हारने के बाद मुंबई ने केकेआर पर 8 विकेट की आसान जीत हासिल कर ली।

मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड :

वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में केकेआर की पारी को 116 रनों पर समेट दिया।

13वें ओवर में मुंबई ने दो विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने आईपीएल में डेब्यू के साथ 24 रन देकर चार विकेट लिए। इस वजह से वह प्लेयर ऑफ़ द मैच बनें l 

23 साल के अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल (5) जैसे केकेआर के धुरंधर बल्लेबाजों को आउट किया।

दीपक चाहर ने 19 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला। अश्वनी आईपीएल में पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए।

केकेआर की शुरुआत बहुत खराब रही। वानखेड़े स्टेडियम की उछाल और स्विंग लेती पिच पर मुंबई के नयी गेंद के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया।

ट्रेंट बोल्ट ने नारायण को पहले ही ओवर में फुल लेंग्थ गेंद पर आउट किया।

अगले ओवर में चाहर ने डिकॉक को मिड आफ पर अश्वनी के हाथों लपकवाया।

रहाणे ने एक छक्का और एक चौका लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन अश्वनी ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया।

पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने केकेआर कप्तान को आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और उन्होंने हवा में शॉट खेलकर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे दिया।

Highlights-12th-Match MIvsKKR Mumbai-Indians-Beat-Kolkata-Knight-Riders-by-8-Wickets

अंगकृष रघुवंशी (26) ने विकेट के दोनों ओर चौके लगाये और अश्वनी को एक छक्का भी जड़ा। रघुवंशी भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे।

हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर ने डीप स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लपका। इंपैक्ट सब के तौर पर आये पांडे को 11वें ओवर में अश्वनी ने आउट किया।

वहीं दो गेंद बाद रिंकू को उन्होंने धीर के हाथों लपकवाकर केकेआर के मजबूत स्कोर तक पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Highlights-12th-Match MIvsKKR Mumbai-Indians-Beat-Kolkata-Knight-Riders-by-8-Wickets

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया

Highlights 4th Match DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

Highlights 5th Match PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया

Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार

Highlights 7th-Match SRHvsLSG : नवाबों ने हैदराबादी बिरयानी का चखा स्वाद, घर में घुस कर लखनऊ ने हैदराबाद को दी मात   

Highlights 8th Match RCBvsCSK : 17 साल बाद मिली बेंगलुरु को जीत, धोनी मायूस

Highlights 9th Match GTvsMI : मुंबई की दूसरी हार, कौन जिम्मेदार..? गुजरात ने 36 रनों से पीटा

Highlights 10th Match DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी

Highlights-12th-Match MIvsKKR Mumbai-Indians-Beat-Kolkata-Knight-Riders-by-8-Wickets

Vinod Jain: