क्रिकेट

Highlights 2nd T20i RSAvsIND-कागजों पर शेर-मैदान में ढेर, भारत की लगातार दूसरी हार

साउथ अफ्रीका ने भारत को लगातार दूसरें टी-20 में 4 विकेट से हराया

Share

Highlights 2nd T20i RSAvsIND south africa beat india by 4 wickets  

नयी दिल्ली (समयधारा) : कागजों पर शेर पर मैदान में ढेर l भारत की लगातार दूसरी हार l 

साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरें इंटरनेशनल टी 20 में 4 विकेटों से मात दे दी l 

अफ्रीका ने टॉस जीत एक बार फिर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये l 

जवाब में अफ्रीका ने मात्र 18.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना 4 विकेट से मैच अपने नाम किया l 

भारत के लिए श्रेयस अय्यर (40 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहे l 

जबकि ईशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलकर 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली, लेकिन मध्य के ओवरों में लय खो बैठे।

फॉर्म में चल रहे ‘फिनिशर’ दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर अक्षर पटेल के बाद भेजा गया,

जिससे ऋषभ पंत की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए चीजें और कठिन हो गई।

Highlights 2nd T20i RSAvsIND south africa beat india by 4 wickets  

कार्तिक ने 21 गेंद में दो छक्के और दो चौके जमाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की।

साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 46 गेंद में ताबड़तोड़ 81 रन बनाए।

https://samaydhara.com/india-news-hindi/state-news-today/delhi-traffic-police-advisory-for-traffic-root-diversion-these-roads-will-be-closed/amp/

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन (46 गेंद, सात चौके, पांच छक्के) के अर्धशतक तथा कप्तान तेम्बा बावुमा (35 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन बनायें l 

फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर (नाबाद 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से 18.2 ओवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की।

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में शुरूआती तीन विकेट अपने नाम किए,

Highlights 2nd T20i RSAvsIND south africa beat india by 4 wickets  

लेकिन बीच के ओवरों में विकेट नहीं चटकाने का खामियाजा भारत को दूसरी हार से भुगतना पड़ा।

भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर रीजा हेड्रिंक्स (04) को बोल्ड कर शानदार शुरुआत कराई, जिन्होंने पारी की चौथी गेंद पर कवर प्वाइंट में चौका जड़ा था।

https://samaydhara.com/lifestyle/monday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive-5/amp/

उन्होंने फिर अपने दूसरे ही ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस (04) को भी पवेलियन भेजकर दूसरा झटका दिया।

भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में रासी वान डर डुसेन (01) के स्टंप उखाड़ दिये।

इससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में अपना तीसरा विकेट गंवाया और उसका स्कोर हो गया तीन विकेट पर 23 रन।

इन झटकों से उबरने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी,

जिसके लिए क्विंटन डि कॉक के चोटिल होने के कारण मैच में खेलने उतरे क्लासेन और बावुमा ने यह जिम्मेदारी निभायी।

इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 41 गेंद में 64 रन की भागीदारी की।

Highlights 2nd T20i RSAvsIND south africa beat india by 4 wickets  

दक्षिण अफ्रीका का 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था जिससे उसे 60 गेंद में 92 रन की जरूरत थी।

बावुमा और क्लासेन ने टीम को दबाव से बाहर निकालने की कोशिश में कई अच्छे शॉट लगाये जिससे टीम ने 11वें और 12वें ओवर में क्रमश: 13 और 19 रन जोड़े।

 

Vinod Jain