क्रिकेट

Highlights 3rd T20i INDvsRSA-भारत ने अफ्रीका को 48 रनों से हराया

भारत ने तीसरे टी-20 में अफ्रीका को 48 रनों से हराया, भारत अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे

Share

Highlights 3rd T20i INDvsRSA india beat africa by 48 runs 

विशाखापत्तनम (समयधारा) : भारत ने 5 मैचों की टी 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में अफीका को 48 रनों से हराया l 

इस तरह से भारत ने सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की l भारत अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे है l 

साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरा टॉस जीता पर इस बार वह मैच नहीं जीत पाया l 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनायें l 

जवाब में अफ्रीका की टीम 131 रनों पर ढेर हो गयी l इस तरह से भारत ने यह मैच 48 रनों से अपने नाम किया l 

प्लेयर ऑफ़ द मैच युजवेंद्र चहल रहे l भारत की और से चहल ने 3 हर्शल पटेल ने 4 अक्षर पटेल और भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिए l 

https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/rahul-gandhi-ed-questioned-third-consecutive-day-in-national-herald-case-congress-protests-continue/amp/

इससे पहले भारत ने आज बेहतरीन शुरुआत की ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड ने पहले विकेट के लिए 97 रन बनाये l 

ईशान किशन ने 54 और ऋतुराज ने 57 रन बनायें l खराब फॉर्म से जूझ रहे गायकवाड़ ने 35 गेंद में 57 रन बनाए जबकि किशन ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली।

पांच मैचों की श्रृंखला में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरे हाफ में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया।

भारतीय टीम ने 13वें से 17वें ओवर के बीच में दो विकेट गंवाए और 20 रन ही बन सके।

हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में 31 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया।

https://samaydhara.com/world/after-corona-is-monkeypox-a-global-health-emergency-who-calls-emergency-meeting/amp/

श्रेयस अय्यर ने शुरूआत अच्छी की और शम्सी तथा नॉर्किया को छक्के लगाये लेकिन शम्सी ने उन्हें नॉर्किया के हाथों पवेलियन भेजकर बड़ी पारी नहीं खेलने दी।

प्रिटोरियस ने किशन को हेंडरिक्स के हाथों लपकवाया । डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन ने हार्दिक पंड्या को 29 और ऋषभ पंत को छह के स्कोर पर जीवनदान दिए।

तेम्बा बावुमा ने प्रिटोरियस की गेंद पर पंत का कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया जबकि दिनेश कार्तिक भी छह रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए।

बल्लेबाजों ने पहले अपना काम किया और फिर लगातार दो मैच से फेल हो रही बॉलिंग अटैक ने जादू दिखाया।

ईशान किशन (54) और रुतुराज गायकवाड़ (57) के अर्धशतकों के बूते टीम इंडिया ने मंगलवार रात विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा था।

https://samaydhara.com/lifestyle/wednesday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive-5/amp/

जवाब में मेहमान टीम 131 रन ही बना पाई और 48 रन से मुकाबला गंवा बैठी। अब पांच मैच की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है।

श्रृंखला का चौथा मैच 16 जून को राजकोट में होगा।

Vinod Jain