Highlights 44th Match RRvsLSG Rajasthan Royals Won By 7 Wickets
लखनऊ: आईपीएल 2024 (IPL17) के 44वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को सात विकेट से हरा दिया।
बात करें मैच की केएल राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों पर संजू सैमसन (33 गेंद में नाबाद 71 रन) और ध्रुव जुरेल (34 गेंद में नाबाद 52 रन) की नाबाद फिफ्टियां भारी पड़ गई l
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ तीन विकेट खोकर एक ओवर पहले आसानी से मुकाबले अपने नाम कर लिया।
यह राजस्थान की सीजन के नौ मैच में आठवीं जीत है।
अब 16 पॉइंट्स हासिल कर चुकी राजस्थान का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय है। दूसरी ओर लखनऊ को नौ मैच में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी।
संजू सैमसन की कप्तानी पारी
टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले संजू सैमसन ने अपनी खोई फॉर्म हासिल करते हुए सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया।
संजू ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के उड़ाए। 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने ठोस शुरुआत दिलाई।
टीम ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में 60 रन पर पहला विकेट गंवाया। 18 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे बटलर को यश ठाकुर ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान संजू सैमसन आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे। इस बीच यशस्वी और रियान पराग के विकेट गिर गए,
लेकिन पांचवें नंबर पर उतरे ध्रुव जुरेल ने अपने होमग्राउंड पर सीजन की पहली फिफ्टी ठोकी।
उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर 62 गेंद में 121 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की।