क्रिकेट

Highlights-भारत ने जीता 4th T20i, वही अन्य मैच में इंग्लैंड ने बनायें वन डे में रिकॉर्ड 498 रन

Cricket - कल के चौथे टी 20 में भारत ने अफ्रीका को 82 रनों से हराया, वही दूसरी आर इंग्लैंड ने 498 रन बनाकर वन डे का सर्वाधिक स्कोर बनाया .

Share

Highlights 4th t20i INDvsRSA india beat africa by 87 runs england resister highest score in odi

नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत ने 5 मैचों की इंटरनेशनल टी 20 सीरीज के चौथे मैच में अफ्रीका का 82 रनों से हराया l 

इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 2-2 की बराबरी कर ली l 

अफ्रीका ने लगातार चौथी बार टॉस जीत भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l 

शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंडया(46) और दिनेश कार्तिक(55) की विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत ने 20 ओवर में 169 रन बनायेंl 

जवाब में अफ्रीका की पूरी टीम 87 रन ही बना सकी l प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिनेश कार्तिक को मिला l 

दूसरी तरफ एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया l इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वन डे का सर्वाधिक स्कोर बना डाला l 

इंग्लैंड ने 36 चौकों और 26 छक्कों के साथ नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 498 रन बना डाले l 

जवाब में नीदरलैंड की टीम 266 रन ही बना सकी l आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने 70 गेंदों में 162 की धुँआधार पारी खेली l

भारत बनाम अफ्रीका चौथा अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच (INDvsRSA 4th T20i) 

चौथे मैच में भारत ने बेहद ही ख़राब शुरुआत की l भारत ने 40 रन पर 3 और 81 रन पर अपने चार विकेट गँवा दिए l 

https://samaydhara.com/lifestyle/saturday-thoughts-good-morning-quotes-inspirational-motivation-quotes-in-hindi-positive-6/amp/

फिर दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने मौर्चा संभाला l इन्होने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली और भारत का स्कोर 169 रन बनाने में बेहद ख़ास भूमिका निभाई l 

Highlights 4th t20i INDvsRSA india beat africa by 87 runs england resister highest score in odi

बाद में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 87 रनों पर आउट कर दिया l 

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर टी 20 में यह सबसे बड़ी जीत है।

कार्तिक (27 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) ने अपने टी 20 डेब्यू के करीब 16 साल बाद पहला अर्धशतक जड़ा 

वही उप कप्तान हार्दिक पंड्या (46 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी से भारत को छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की।

https://samaydhara.com/lifestyle/fathers-day-2022-19-june-reason-behind-fathers-day-celebration/amp/

साउथ अफ्रीका का टी 20 में सबसे कम स्कोरइस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.5 ओवर में महज 87 रन पर सिमट गयी।

दक्षिण अफ्रीका यह टी 20 में सबसे कम स्कोर है। उसके लिए केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सके।

रासी वान डर डुसेन 20 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट हासिल किए,

जिसमें आवेश खान ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाये जिसमें एक ओवर में तीन विकेट झटकना शामिल रहा।

युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट जबकि अक्षर पटेल और हर्षल पटेल को एक एक विकेट मिला।

अब बात करते है नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए वन डे इंटरनेशनल की l इस मैच में इंग्लैंड ने रिकार्डों का अम्बार लगा दिया l

https://samaydhara.com/world/us-approves-pfizer-and-modernas-covid-vaccine-for-children-aged-6-months-to-5-years/amp/

जानते है कौन कौन से रिकॉर्ड बनायें इंग्लैंड ने इस वन डे में :

  • जोस बटलर ने 65 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए। यह वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज 150 रन का स्कोर है। एबी डिविलियर्स ने 2015 में 64 गेंदों पर 150 रन पूरे किए थे।
  • इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी। यह वनडे क्रिकेट की संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज फिफ्टी है। 14 गेंद पर 48 रन बनाने के बाद उन्होंने दो डॉट गेंदें खेलीं। इसकी वजह से डिविलियर्स के सबसे तेज फिफ्टी (16 गेंद) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।

Highlights 4th t20i INDvsRSA india beat africa by 87 runs england resister highest score in odi

  • इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस पारी में 26 छक्के लगाए। यह भी वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड भी पहले इंग्लिश टीम के नाम ही था। टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप में 25 छक्के लगाए थे।

https://samaydhara.com/education/education-news/up-board-10th-12th-result-2022-out-18june-2022-check-up-board-result-online-upresults-nic-in/amp/

  • डेविड मलान इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे इंग्लिश पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा जोस बटलर ही ऐसा कर सके हैं। ओवरऑल पुरुष क्रिकेट में वे ऐसा करने वाले 19वें खिलाड़ी हैं।
  • इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 498 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम एक स्कोर है। इससे पहले 481 का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम दर्ज था। टॉप 3 सबसे बड़े स्कोर इंग्लिश टीम के नाम ही दर्ज हैं।
Vinod Jain