Highlights Asia Cup 2022 INDvAFG india beat afghanistan by 101 runs virat kohli century
दुबई (समयधारा) : सुपर फोर के अंतिम मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया l
अफगानिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
भारत ने विराट कोहली के शतक और के एल राहुल के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 212 रन बनायेंl
जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 111 रन ही बना सकी l
भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट चटकाए l विराट कोहली 122(61) को उनकी शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l
213 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर से अफगानिस्तान को दबाव में ला दिया।
Asia Cup 2022 से भारत हुआ बाहर, अफगानिस्तान की हार से कट्टा पत्ता
उन्होंने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज को खाता भी नहीं खोलने दिया।
जजई एलबीडब्ल्यू हुए तो गुरबाज को भुवी ने बोल्ड किया। अपने दूसरे ओवर में भी उन्होंने दो शिकार किए।
चौथी गेंद पर करीम जनत को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वहीं नजीबुल्लाह ज़दरान एलबीडब्ल्यू हो गए।
भुवनेश्वर को 5वीं सफलता अपने आखिरी ओवर में मिली।
अजमतुल्लाह ओमरजई को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाकर भुवी ने 5 विकेट पूरे किए।
भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे किफायती स्पेल है।
टेस्ट खेलने वाले देशों में 4 ओवर का स्पेल पूरा करने के बाद किसी भी गेंदबाज ने भुवनेश्वर के कम रन नहीं दिए। हैं।
हालांकि वर्ल्ड रिकॉर्ड कनाडा के साद बिन जफर के नाम है। उन्होंने पनामा के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट लिए थे।
भुवी के टी20 इंटरनेशनल में 84 विकेट हो गए हैं। वह चहल को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने।
वह टी20 इंटरनेशनल में एक से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
Highlights Asia Cup 2022 INDvAFG india beat afghanistan by 101 runs virat kohli century
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सुपर-4 राउंड में बेहतरीन 122 रनों की नाबाद पारी खेली।
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का यह 71वां शतक था। वहीं टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का यह पहला शतक भी था।
शतक के साथ ही विराट ने एक खास अंदाज में शतक का जश्न मनाया।
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने के साथ गले में लॉकेट के साथ पहनी अपनी रिंग को चूमा।
इससे पहले भी कोहली शतक लगाने के बाद इस तरह से जश्न मना चुके हैं।