breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights Day1 : भारत की पहली पारी 242 पर सिमटी, न्यूजीलैंड – 63/0

भारत की और से हनुमा विहारी (55) चेतेश्वर पुजारा (54) और पृथ्वी शॉ (54) ने अर्द्धशतक बनायें,  न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट लिए। 

Highlights-Day1 IndiavsNewZealand Christchurch-Test NZ-won-toss
क्राइस्टचर्च : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी सिर्फ 242 रन पर सिमट गयी l
न्यूज़ीलैण्ड ने पहले दिन अपनी पहली पारी में बिना नुक्सान खोएं 63 रन बना लिए है l
दूसरें टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है l 
भारत की और से हनुमा विहारी (55) चेतेश्वर पुजारा (54) और पृथ्वी शॉ (54) ने अर्द्धशतक बनायें l 
 न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट लिए। 
एक बार फिर भारत के कप्तान विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और इस मैच में भी उनका बल्ला उनसे रूठा ही रहा। 
पहले मैच में कीवी गेंदबाजों का जमकर सामने करने वाले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके ।
Highlights-Day1 IndiavsNewZealand Christchurch-Test NZ-won-toss
रॉस टेलर ने साउदी की गेंद पर उनका कैच पकड़ा। रहाणे ने सिर्फ सात रन बनाए। 
कीवी टीम ने बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। टॉम लाथम 27* और टॉम ब्लन्डल 29* रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड भारत से 179 रन पीछे है।  गौरतलब है कि न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l 
पिच दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहेगी। न्यूजीलैंड अगर इसका फायदा उठाता है,
तो फिर विराट कोहली और उनकी टीम पर दो मैचों की सीरीज 0-2 से गंवाने का खतरा गहरा जाएगा।
घसियाली पिच पर तीन भारतीय बल्लेबाजों साव, विहारी और पुजारा ने दिखाया कि रन बनाना मुश्किल नहीं है,
लेकिन इन तीनों ने ढीले शॉट खेलकर अपने विकेट इनाम में भी दिए।
Highlights-Day1 IndiavsNewZealand Christchurch-Test NZ-won-toss

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button