highlights day1 indveng india 24 for 1 england 1st innings 205
अहमदाबाद (समयधारा) Highlights Day 1 INDvENG : चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया l
पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गयी l भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए है l
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 205 रन ही बना सकी l भारत की और से अक्षर पटेल 4 अश्विन 3 सिराज 2 वाशिंगटन ने 1 विकेट लिया l
वही भारत को भी आज पहले दिन एक झटका लिखा दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 24 रन बना लिए है l
- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट आज
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आज 9.30am IST से शुरू होगा l खबर लिखे जाने तक भारत टॉस हार गया हैl इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है l
भारत ने मोहम्मद सिराज की जगह सिराज के रूप में सिर्फ एक बदलाव किया है l
highlights day1 indveng india 24 for 1 england 1st innings 205
बुमराह ने पहले ही चौथे टेस्ट से निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था l टॉस के बाद सिराज का नाम टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन में आया l
वहीं, इग्लैंड टीम ने इलेवन में दो बदलाव किए हैं l
स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह लॉरेंस और जोफ्रा आर्चर की जगह बेस चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम को सेवाएं देंगे l
चौथे टेस्ट के लिए दोनों देशों की प्लेयिंग इलेवन(PLAYING XI) इस प्रकार हैं:
highlights day1 indveng india 24 for 1 england 1st innings 205
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज