क्रिकेट

Highlights Day 4 INDvsRSA : भारत-327 & 174, साउथ अफ्रीका- 197 & 94/4

1st Test Match : साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 211 रन

Share

Highlights-Day4 RSAvsIND SouthAfrica-need-211-runs-to-win

सेंचूरियन / साउथ अफ्रीका (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनायें l

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए है,

और उसे  जीत के लिए अभी भी 211 रन की दरकरार है l कल मैच में फिर बारिश होने के आसार है l

इंद्र देवता अगर कल मेहरबान नहीं हुए तो भारत यह मैच जीत सकता है l 

Highlights INDvsRSA 1st Test Day-1 : राहुल का शानदार शतक, भारत-272/3

भारत ने अपनी दूसरी पारी में महज 174 रन ही बनायें l भारत की और से विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 34 रन बनायें l 

Highlights-Day4 RSAvsIND SouthAfrica-need-211-runs-to-win

वही पहली पारी में शतक लगाने वाले के एल राहुल ने 23 रनों का योगदान दियाl

कप्तान विराट कोहली महज 18 रन और अजिंक्य रहाणे ने 20 रनों का योगदान दियाl 

साउथ अफ्रीका की और से रबाडा और मार्को  ने 4-4 विकेट लिए और लुंगी नगड़ी ने 2 विकेट चटकाए l  

इससे पहले तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गयी थी l वही भारत की पहली पारी भी 327 रन पर सिमट गयी थी l  

इससे पहले पहले दिन  

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आज आगाज हो गया l 

पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया l भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए है l 

Highlights-Day4 RSAvsIND SouthAfrica-need-211-runs-to-win

भारत की और से ओपनर के एल राहुल 127* रन और आजिंक्य रहाणे 40* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l 

संन्यास के बाद हरभजन का अगला कदम होगा राजनीति..? कांग्रेस से मिलेगा टिकट..!!

ओपनर मयंक अग्रवाल ने 60 रन तो कप्तान विराट कोहली ने 35 रन बनायें l चेतेश्वर पुजारा 0 पर आउट हुए l 

 भारत ने आज पहले टेस्ट मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की l ओपनर के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की l 

दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 117 रन बनायें l इसकी अगली ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा शून्य बनाकर आउट हो गए l

फिर कप्तान कोहली ने थोड़ा खेलना शुरू ही किया था की वह 35 रन के निजी score पर चलते बने l

साउथ अफ्रीका की और से एक मात्र सफल गेंदबाज Lungi Ngidi जिन्होंने भारत के तीनों बल्लेबाजों को चलता किया l 

भारतीय टीम के ओपनर और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे

 केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल कर दिया है।

उन्होंने पहली पारी में 218 गेंदों में शतक ठोकते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

वह साउथ अफ्रीका में शतक ठोकने वाले भारत के सिर्फ दूसरे भारतीय ओपनर बने।

उनसे पहले वसीम जाफर ने जनवरी, 2007 में केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी। के

एल राहुल के करियर का यह 7वां टेस्ट शतक है, जबकि भारत के बाहर छठा है।

इसका मतलब उन्होंने 7 में से सिर्फ एक भारत में लगाए हैं। राहुल ने अपने शतक के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा।

यही नहीं, वह ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे ओपनर भी बन गए हैं।

उनसे पहले सईद अनवर (पाकिस्तान) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ने ऐसा किया है। 

Vinod Jain