Highlights ICC Mens T20 WorldCup Super8 Group1 INDvsAFG India Beat Afghanistan By 47 Runs
ब्रिजटाउन (बारबडोस): भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जीत के साथ लगातार आगे बढ़ रही है l
सुपर-8 में अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराकर आई अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंद डाला।
इस जीत के साथ ही सुपर 8 में न केवल उसका खाता खुला, बल्कि सेमीफाइनल से वह सिर्फ अब एक जीत दूर है।
सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के के दम पर 53 रन) के अर्धशतक से भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट पर 181 रन बनाए।
जवाब में बैटिंग करने उतरी अफगान टीम ने जसप्रीत बुमराह (7/3) और अर्शदीप सिंह (36/3) की कातिलाना गेंदबाजी के आगे 134 रन पर घुटने टेक दिए।
यह टी20 इंटरनेशनल में 8वां मौका था जब भारत ने उसे हराया, जबकि दोनों के बीच 9 भिड़ंत में से एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला।
अब भारत अगला मैच 22 जून को बांग्लादेश से खेलेगा।
Highlights ICC Mens T20 WorldCup Super8 Group1 INDvsAFG India Beat Afghanistan By 47 Runs